पबजी जिसका क्रेज दुनियाभर में हैं. पबजी के चलते काफी लोगो (PUBG) ने बेहद खौफनाक कदम भी उठाए हैं और अब पबजी के कारण ही एक और मामला सामने आया हैं. जिससे सुन आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, पबजी खेलते हुए युवक की चार बच्चों की मां से दोस्ती हो गई. महिला तीन देशों का बॉर्डर पार कर भारत पहुंच गई. कई दिन तक पबजी वाले दोस्त के साथ रहने लगी. फिर एक दिन पूरे मामले का भंडा फूट गया. मामला दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा का है. अब पुलिस ने महिला और प्रेमी युवक को गिरफ्तार कर लिया है|
जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा रबूपुरा निवासी सचिन यहां पर एक दुकान में काम करता था. उसे पबजी खेलने का चस्का था. इस दौरान गेम खेलते हुए पाकिस्तानी महिला से बातचीत होने लगी. गेम खेलते खेलते महिला और युवक एक दूसरे के साथ जीने मरने के ख्वाब देखने लगे. बाद में महिला ने भारत आने की प्लानिंग की|
ये भी पड़े – पीएम मोदी के आवास के ऊपर देखा गया एक ड्रोन, जो ‘नो फ्लाई जोन’ में आता है, जांच शुरू|
बताया जा रहा है कि यह पाकिस्तानी महिला नेपाल के रास्ते दिल्ली होते हुए ग्रेटर नोएडा पहुंची. यहा पर रबूपुरा के एक किराए के मकान में वह अपने प्रेमी के साथ रहने लगी. (PUBG) मकान मालिक को पाकिस्तानी महिला ने अपना नाम सीमा बता रखा था. हैरानी की बात यह है कि महिला 13 मई को अपने चार छोटे बच्चे को भी अपने साथ ही लाई थी|
पुलिस को जब मामले की भनक लगी तो 3 टीमें बनाई गई. फिर CCTV और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद ली गई और बाद में महिला और प्रेमी सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया. अब दोनों से जांच एजेंसियां कर पूछताछ कर रही हैं|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
ज्यादा बात नहीं करती थी महिला-पड़ोसी
न्यूज18 की टीम जहां महिला और सचिन बच्चों के साथ किराए पर रह रहे थे, वहां पहुंचा और मकान मालिक से बात की. मकान मालिक गिरजेश ने बताया कि सचिन कस्बे में परचून की दुकान पर काम करता था. 13 मई से यहां रह रहा है. उसने 2,500 रुपये किराए पर मकान लिया था. एक दिन भाई की तबीयत खराब बता सचिन, पाकिस्तानी महिला और बच्चे यहां से निकल गए थे|
मकान मालिक ने बताया कि सामने किराए पर रहने वाली लड़की ने बताया था कि उसकी भाषा कुछ अलग लगती थी. एक बार दोनों की लड़ाई भी हुई थी. करीब डेढ़ महीने ये लोग यहां रहे. (PUBG) उधर, पड़ोसी सुभाष ने बताया कि ये ज्यादा बात नहीं करते थे. 1 जुलाई की रात पुलिस ने मौके पर रेड की तो उसके बाद जानकारी मिली. फिलहाल, रबूपुरा थाना क्षेत्र की टीम जांच कर रही है और आप दोनों पाकिस्तानी महिला और सचिन पुलिस की गिरफ्त में हैं|