जीरकपुर-कालका हाईवे पर स्थित आसमां रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट (Aasma Revolving Restaurant) में शुक्रवार यानी आज सुबह भीषण आग लग गई. रेस्टोरेंट में आग अचानक लगी और देखते ही-देखते ही आग ने काफी विकराल रूप ले लिया। आग की तेज लपटों के साथ भयंकर काले धुंए का गुबार उठता देखा गया। रेस्टोरेंट से उठ रहे काले धुंए के गुबार को दूर-दूर तक देखा जा सकता था। आग की इस घटना से मौके पर हड़कंप की स्थिति बन गई। लोग मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने लगे।
ये भी पड़े – झारखण्ड में पूर्व मकान मालिक ने 70 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी फरार|
हालांकि, गनीमत रही कि आग की इस घटना में किसी को कोई नुक्सान नहीं पहुंचा। इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का काम किया। (Aasma Revolving Restaurant) रेस्टोरेंट में आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को काफी मशक्क्त करनी पड़ी। क्योंकि आग काफी ऊंचाई पर लगी हुई थी। हालांकि, अभी यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि आग किन कारणों से लगी? लेकिन बताया जा रहा है शार्ट शर्किट के चलते आग की घटना हुई है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
घूमता है पंचकूला का आसमां रेस्टोरेंट
जैसा कि आप नाम से ही जान रहे हैं कि आसमां रेस्टोरेंट एक रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट हैं। यानि घूमने वाला। दरअसल, आसमां रेस्टोरेंट एक टावर वाले झूले की तरह बना हुआ है। इसकी शेप एक पोल की तरह नीचे सकरी है और ऊपर जाकर गोल शेप में चौड़ी हो जाती है। (Aasma Revolving Restaurant) यह बिल्डिंग की चोटी पर एक टोकरी सा रखा नजर आता है। आपको बतादें कि, आसमां रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट पंचकूला के अमरावती एन्क्लेव स्थित Inox NH 22 मॉल परिसर में बना हुआ है। हालांकि, की अब आग पर नियंत्रण पा लिया गया हैं|