गोरखपुर। FIR against dead: सूरजकुंड क्षेत्र में मृत महिला के खिलाफ बिजली चोरी की एफआइआर दर्ज करा दी गई है। इसकी जानकारी होने पर जेई ने एंटी थेफ्ट बिजली थाना में आवेदन कर महिला के मृत होने की जानकारी दी गई है। मामला सामने आने पर बिजली विभाग तहरीर बदलवाने की तैयारी कर रहा है।
यह है मामला (FIR against dead) : सूरजकुंड के अवर अभियंता सुनील यादव ने बताया कि 11 अप्रैल को उपभोक्ता गीता के परिसर की जांच में मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली की चोरी की जा रही थी। कनेक्शन गीता के नाम से था और स्वजन ने पूछने पर गीता के मृत होने की जानकारी नहीं दी। एफआइआर में गीता के पति कृष्ण मुरारी गुप्ता का भी नाम है। एंटी थेफ्ट बिजली थाने को पूरी सूचना दे दी गई है।
यह पढ़ें – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?
दो के खिलाफ एफआइआर दर्ज : बिजली निगम के अफसरों ने पादरी बाजार क्षेत्र में अभियान चलाया। चोरी से बिजली का उपभोग करने के आरोप में दो के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई। पिपराइच के एसडीओ अरविंद सिंह ने बताया कि सरस्वतीपुरम और हैदरगंज में अभियान चलाया गया। टीम में विजिलेंस के प्रभारी निरीक्षक दिलीप मिश्र, जेई एके सिंह, जेएमटी आरके उपाध्याय, अरुण गुप्ता, जेई विशाल शर्मा आदि मौजूद रहे।
एक ही संपत्ति को कई लोगों को बेचने के आरोपित का जमानत प्रार्थना पत्र निरस्त : एक ही संपत्ति को कई लोगों को बेचने के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश अभय प्रकाश नारायण ने कैंट थाना क्षेत्र के पावर हाउस चारफाटक मोहद्दीपुर निवासी आरोपित ओम प्रकाश पांडेय का जमानत प्रार्थना पत्र अपराध की गंभीरता को देखते हुए निरस्त कर दी। अभियोजन पक्ष की ओर से सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता एचएन यादव एवं संजीत शाही का कहना था कि मंजू देवी, दुर्गावती देवी, रमेश मिश्र, किरन राय व चंद्रभूषण गुप्ता ने अलग अलग मुकदमा दर्ज कराया। उनका कहना था कि उन्होंने प्रापर्टी डीलर आरोपित ओम प्रकाश पांडेय से जमीन का रजिस्ट्री बैनामा कराया। जब उस जमीन पर कब्जा प्राप्त करने गए तो पता चला कि उस जमीन के कई दावेदार है। दौरान विवेचना पता चला कि आरोपित द्वारा एक ही संपत्ति को एक से अधिक लोगों को बेचा गया है।