सिरसा। (सतीश बंसल) नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के (Fire Employees) बैनर तले फायर विभाग के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर फायर अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्षता जिला प्रधान राजेश खिचड़ ने की। प्रधान ने बताया कि फायर विभाग के 1327 फायर मैन व फायर चालकों का पिछले 3 वर्षों से वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं हो पाई है तथा 1327 कर्मचारियों को वर्दी पहनने के आदेश दिये गये थे, जबकि सरकार की ओर से न तो इन कर्मचारियों को वर्दी मिल रही है और न ही वर्दी अलाउंस दिया जा रहा है।
ये भी पड़े – गोरखधाम के बाद अब वंदे भारत ट्रेन को सिरसा लाने का होगा प्रयास: सांसद सुनीता दुग्गल
संघ व सरकार के बीच 29 अक्टूबर 2022 व 5 अप्रैल 2023 को हरियाणा निवास सैक्टर-3, चण्डीगढ़ में वार्ता हुई। इस वार्ता में फायर के कर्मचारियों की मांगों पर भी सहमति बनी थी। संघ की मांग है कि वार्ता में मानी गई मांगों के पत्र जारी करें तथा संशोधित मांग पत्र में वर्णित मांगों के समाधान हेतु समय व स्थान सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द मानी गई मांगों पर सुनवाई नहीं हुई तो 20 जुलाई को डायरेक्टर का घेराव किया जाएगा।
इस मौके पर महासचिव सुखदेव सिंह, कैशियर राजेंद्र, रानियां ब्लॉक प्रधान गुरमेल सिंह, नगरपालिका सिरसा से प्रधान मनोज अटवाल, नरेश प्रधान, कृष्णा, एसकेएस मदनलाल खोथ, रमेश सैनी, महेंद्र शर्मा, त्रिलोक सिंह नागोकी, रमेश, पृथ्वी सिंह चाहर सहित जिलेभर के कर्मचारी उपस्थित थे। (Fire Employees) ये हैं कर्मचारियों की मांगें: फायर विभाग को निकाय विभाग में शामिल किया जाए, 2063 फायर ऑपरेटरोंकी भर्ती को रद्द किया जाए, 1327 पे-रोल फायरमैन व ड्राइवरों को फायर ऑपरेटरों के पदों पर मर्ज करके पक्का किया जाए।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कौशल विभाग के फायर ऑपरेटर को कौशल से बाहर करके विभाग के रोल पर किया जाए। समान काम समान वेतन लागू किया जाए। नियमित व पे रोल के फायर कर्मचारियों को वर्दी, जूते व वॉशिंग अलाउंस दिया जाए। नियमित फायर कर्मचारी को बिना शर्त एसीपी का लाभ दिया जाए व बिना टेस्ट प्रमोशन की जाए। 3 साल से फायर के पे-रोल कर्मचारी का वेतन नहीं बढ़ाया गया है, वेतन बढ़ाया जाए। 58 साल की रोजगार की गारंटी दी जाए।
21 हजार से ज्यादा वेतन होने पर ईएसआई का लाभ नहीं दिया जाता कृपया करके ईएसआई कार्ड बनाए जाएं। सरकार के पत्र अनुसार पे रोल के सभी कर्मचारियों को एलटीसी का लाभ दिया जाए। 1000 रुपए जोखिम भता दिया जाए। पेरोल व कौशल के कर्मचारियों के ईएसआई कार्ड बनाए जाएं व ईपीएफ पूरे वेतन पर जमा करवा जाए। फायर विभाग में छटनी किए गए कर्मचारियों को दोबारा ड्यूटी पर लिया जाए। (Fire Employees) फायरमैन से फायर गाड़ी चलाई जाती है, अगर इस दौरान कोई हादसा हो जाता है तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। फायर विभाग में फायर गाडिय़ों के अनुसार नए पद सृजित किए जाएं।