पंचकूला में मोरनी रोड पर चलती BMW कार में लगी आग।BMW कार में हुआ धमाका।BMW कार में आग लगने का वीडियो हुआ वायरल।पुलिस मामले की जांच में जुटी।पंचकूला-मोरनी सड़क पर चलती हुई BMW कार में आग लगने से कार धू-धू कर जलकर राख हो गई।सूत्रों के अनुसार BMW में आग लगने के दौरान कई धमाके हुए और कार में रखा हुआ सामान समेत पूरी कार ही जलकर राख हो गई।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
चंडीमंदिर थाना प्रभारी ललित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर 15 निवासी सुरेंद्र पेशे से ठेकेदार है।वह मोरनी की ओर जा रहा था।उसी दौरान उसकी कार के अगले हिस्से से धुंआ निकलने लगा।धुंआ निकलते ही कार चालक हैंड ब्रेक लगाकर बाहर निकला और बाहर निकलते ही कार में भयंकर आग लग गई।
ये भी पड़े – ईरान में एक फ़िल्म बनी थी 1969 में “गऊ”(“The Cow”)
आग लगने के दौरान कार का हैंड ब्रेैक फेल हो गया और कार पीछे की ओर खिसकती हुई सड़क के किनारे फोरेस्ट विभाग के नोटिस बोर्ड से जा टकराई।वहां पर करीब 20 मिनट के भीतर कार जलकर राख हो गई।मौके पर फायर विभाग की टीम पहुंचकर कार में लगी आग को बुझाया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।