आगरा। आगरा स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के एसी में सोमवार सुबह आग लग गई। अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। दस मिनट में ही आग को बुझा लिया गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। (Smart City)
एसी की इनडोर यूनिट से उठी आग की लपटें
स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में नोडल अधिकारी के चैंबर में लगे एसी की इनडोर यूनिट में आग लगी थी। अग्निशमन विभाग को 9.45 बजे सूचना दी गई। उधर, अग्निशमन उपकरणों से आग को बुझाने के प्रयास किए गए। थोड़ी देर में ही अग्निशमन विभाग की टीम पहुंच गई। दस मिनट में आग बुझा ली गई। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग लगने का कारण शार्ट सर्किट था। समय से इसकी जानकारी हो गई। इसलिए आग एसी की इनडोर यूनिट से आफिस में नहीं फैल पाई थी। इसलिए कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
शार्ट सर्किट के कारण लगी आग
नगर आयुक्त निखिल टीकाराम ने बताया है कि नोडल अधिकारी के आफिस में लगे एसी की इनडोर यूनिट में आग लगी थी। समय से इसे काबू में कर लिया गया है। आग की चपेट में आकर आफिस का कुछ फर्नीचर जला है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। (Smart City)