सिरसा। जिला रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा के सहायक सचिव गुरमीत सैनी ने कहा कि किसी भी सडक़ हादसे में घायल व्यक्ति की जान बचाना बेहद आवश्यक है और इस दिशा में पुलिस (Police) बल के जवानों की अहम भूमिका है क्योंकि वे अनुशासनिक बल हैं और समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारियां भी कहीं अधिक हैं। वे सोमवार को जिला यातायात पुलिस (Police) थाने में जिला यातायात पुलिस व डायल-112 के जवानों को सडक़ हादसों में घायल होने वाले की जान बचाने के उद्देश्य से दिए जाने वाले प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण देने के दौरान बोल रहे थे। (Police)
ये भी पड़े – ₹25 Crore की हेरोइन बरामदगी: तीन और तस्कर गिरफ्तार!
जिला यातायात पुलिस (Police) प्रभारी निरीक्षक शमशेर सिंह की देखरेख में आयोजित किए गए इस प्राथमिक उपचार के प्रशिक्षण के दौरान सहायक सचिव गुरमीत सैनी ने पुलिस (Police) कर्मियों को एक पुतले की सहायता से सडक़ पर घायल होने वाले व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार में सीपीआर, खून निकलने से रोकने के लिए मरहम पट्टी करना व अविलंब समीपस्थ सरकारी अथवा निजी अस्पताल में ले जाकर उपचाराधीन करवाने तक का गहन प्रशिक्षण दिया। जिला यातायात पुलिस (Police) प्रभारी निरीक्षक शमशेर सिंह ने भी पुलिस बल के जवानों को इस दिशा में प्रेरित करते हुए कहा कि कहीं से भी दुर्घटना में घायल के सिलसिले में जानकारी हासिल होने पर तुरंत घटनास्थल पर जाकर घायल को प्राथमिक उपचार देकर उसकी जान बचाने की कोशिश प्राथमिकता के आधार पर होनी चाहिए।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि यदि जवानों को कोई सडक़ हादसे में घायल मिलता है तो उस समय किसी एंबूलेंस की इंतजार किए बगैर डायल-112 की गाड़ी में ही समीपस्थ किसी भी उपचार केंद्र पर ले जाएं ताकि मानवीय जान जाने से बच सके। उन्होंने इस दिशा में कोई भी लापरवाही व कोताही न बरतने के लिए भी जवानों को निर्देशित किया। अंत में उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी के सहायक सचिव गुरमीत सैनी का प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण देने के लिए आभार जताया। (Police)