First Aid – जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा शुक्रवार को नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत स्थानीय रानियां बाजार स्थित रेडक्रॉस भवन में प्रोफेशनल प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण ले रहे प्रशिणार्थियों को नशे से दूर रहने व इसके शारीरिक, मानसिक व सामाजिक दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया। जिला रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के प्रथम शुक्रवार को नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।
ये भी पड़े– Camp में 36 बच्चों की हुई जांच
रेडक्रॉस के सहायक सचिव गुरमीत सिंह सैनी ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा एक बीमारी है और इस पर अंकुश लगाने की जरूरत है, जोकि केवल सभी के सहयोग से ही संभव है। उन्होंने प्रशिणार्थियों को नशामुक्ति की शपथ दिलवाई कि वे न तो स्वयं नशा करेंगे तथा न ही दूसरों को नशा करने देंगे, बल्कि जो लोग पहले से नशे की लत का शिकार हैं उनका भी नशा छुड़वाने हेतु उन्हें प्रेरित करेंगे।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने प्रशिणार्थियों को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमें बाजार में बने जंक-फूड का सेवन करने के बजाय घर पर बने संतुलित/पौष्टिक आहार का ही सेवन करना चाहिए। इसके अतिरिक्त पी.एन.बी. ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान में ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण ले रही प्रशिणार्थियों को भी जंक फूड से बचाव केे बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।इस अवसर पर रेडक्रॉस के प्राथमिक सहायता (First Aid) प्रवक्ता गुरचरण सिंह, सहायक राहुल अरोड़ा, अजीत सिंह, टैक्नीकल को-ओर्डिनेटर रजत बंसल, प्रोजैक्ट मैनेजर राज रानी, पी.एन.बी.ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान सिरसा के मैनेजर एस.के.गर्ग, फैकल्टी दलबीर सिंह व राकेश कुमार व काजल भी उपस्थित थे।