पंचकूला, 5 दिसंबर- उच्चतर शिक्षा विभाग के सौजन्य से राजकीय महाविद्यालय (Cricket Tournament) कालका द्वारा करवाए जा रहे इंटर डिपार्टमेंट स्टेट लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच को ऑपरेटिव डिपार्टमेंट और पशुपालन विभाग की टीम के बीच खेला गया। कोऑपरेटिव डिपार्टमेंट की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैंसला किया और 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 173 रनों का स्कोर खड़ा किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुये उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि संदीप कल्सन ने 36 गेंदो पर नाबाद 58 और कपिल देव ने 29 गेंदों पर 49 रन बनाए। पशुपालन विभाग की और से विजय सिहाग ने 4 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पशुपालन विभाग की टीम 18.4 ओवर में 130 रनों पर अपने सारे विकेट गंवा बैठी। विजय सिहाग ही 35 गेंदो पर 49 रन बना पाए। कोऑपरेटिव डिपार्टमेंट की टीम की और से सुमित ने 4 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
उन्होंने बताया कि कोऑपरेटिव डिपार्टमेंट की टीम के संदीप कल्सन (Cricket Tournament) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दिन का दूसरा मैच बिजली विभाग और राजकीय महाविद्यालय कालका की टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर बिजली विभाग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 212 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। सुनील कुमार ने 62 गेंदों पर 90 रनों की नाबाद पारी खेली। इनका साथ दिया दीक्षित भट्ट ने, जिन्होंने 39 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेली। पहली विकेट की 144 रनों की साझेदारी ने महाविद्यालय की टीम के हौंसले को इस तरह से तोड़ दिया कि विकेट के लिए गेंदबाज तरसते रहे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजकीय महाविद्यालय कालका की टीम 15 ओवर में 88 रनों पर धराशायी हो गई।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने बताया कि इस मैच में दीक्षित भट्ट ने 3 विकेट भी चटकाए। जिसकी बदौलत बिजली विभाग की टीम ने 124 रनों से इस मैच को जीत लिया। श्री राजपाल शर्मा, रिटायर्ड इंस्पेक्टर (Cricket Tournament) हरियाणा पुलिस इस मैच के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने दीक्षित भट्ट को आल राउंडर पारी की बदौलत मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया।