गुजरात में आज विधानसभा का पहले चरण का मतदान जारी हैं (First phase of voting) जिसमे गुजरात के सभी लोग अपना वोट डाल रहे हैं| गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों के पहले चरण का मतदान हो गया है। पहले चरण में 89 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव हो रहे हैं। पिछले 27 सालों से गुजरात में भाजपा की अगुवाई वाली सरकार है। गुजरात में भाजपा की नजरें रिकार्ड सातवें कार्यकाल पर टिकी हुई हैं। वहीं, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की एंट्री ने गुजरात चुनाव त्रिकोणीय मुकाबला बना दिया है।
गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, पहले चरण में दक्षिण गुजरात और कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र के 19 जिलों में 788 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों में 70 महिलाएं और 339 निर्दलीय हैं। 89 सीटों में से 14 अनुसूचित जनजाति और सात दलितों के लिए आरक्षित हैं। मतदान सुबह आठ (First phase of voting) बजे होगा और शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा। पहले चरण के तहत विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2,39,76,670 मतदाता रजिस्टर्ड हैं। इसमें 1,24,33,362 पुरुष, 1,15,42,811 महिला और 497 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।
Harsh Sanghavi ने वोट डाला
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने सूरत के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला।
कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने गुजरात चुनाव में कांग्रेस की ओर से टिकट न मिलने पर कहा कि वो खुद ही फिलहाल चुनाव नहीं लड़ना चाहती थी। उन्होंने कहा कि मैं पहले चीजों को समझूंगी और फिर जनता के बीच जाऊंगी।
कहां कितने फीसदी मतदान?
सुबह 9 बजे तक अमरेली में 4.68 फीसदी, भरूच में 3.44 फीसदी, (First phase of voting) भावनगर में 4.13 फीसदी, बोटाड में 4.62 फीसदी, मोरबी में 5.17 फीसदी, नर्मदा में 5.30 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
Gujarat Chunav 2022: सुबह 9 बजे तक करीब 5 फीसदी मतदान
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है। सुबह 9 बजे तक 4.92 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।
Gujarat Vidhan Sabha Chunav: 100 वर्षीय बुजुर्ग ने भी किया मतदान
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए हो रहे मतदान में लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। 100 वर्षीय कामुबेन लालाभाई पटेल ने उमरगाम में अपना वोट डाला है।
Gujarat Chunav 2022: फिर भाजपा की सरकार बनेगी- कनुभाई देसाई
गुजरात के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने कहा कि लोगों ने भाजपा को वोट देने का फैसला किया है। राज्य की जनता को भाजपा पर भरोसा है।
साइकिल पर सिलेंडर लेकर वोट डालने निकले कांग्रेस प्रत्याशी
अमरेली में कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी साइकिल पर सिलेंडर (First phase of voting) लेकर वोट डालने निकले। उन्होंने ईंधन की बढ़ती कीमतों का विरोध जताया।
मतदान केंद्रों के बाहर लंबी लाइन
वोटिंग शुरू होते ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी लाइन लगना शुरू हो गया है। महिलाओं ने सूरत के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
Purnesh Modi ने डाला वोट
गुजरात के मंत्री पूर्णेश मोदी ने सूरत के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आज गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में हम अवश्य मतदान करें। हमारा जो अधिकार है उनका हम उपयोग करें।
Gujarat Election 2022: एमपी के राज्यपाल ने डाला वोट
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और उनकी पत्नी ने नवसारी के पोलिंग बूथ पर मतदान किया।
गुजरात में पहले चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम (First phase of voting) किए गए हैं। गुजरात के DGP आशीष भाटिया ने बताया कि इसके लिए अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं, अर्धसैनिक बल भी तैनात हैं। लोग बिना किसी डर के मतदान कर सकें इसके लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। फिलहाल गुजरात में वोटिंग जारी हैं आज पहले चरण में वोटिंग हो रही हैं जिसमे गुजरात के लोग अपना वोट डाल रहे हैं|