जम्मू-कश्मीर में एक परिवार के पांच लोगो की मौत हो गई| (J&K) कुपवाड़ा जिले में बुधवार यानी आज एक ही परिवार के पांच सदस्य अपने किराए के मकान में मृत पाए गए है। इस घटना के बाद ही इलाके में सन्नाटा पसर गया है। आपको बता दें कि, ये परिवार उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि, तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच सदस्य, जोकि उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जम्मू में मृत पाए गए हैं।
ये भी पड़े – Administrative Officials: प्रशासनिक अधिकारियों से किसानों की हुई दूसरे दौर की वार्ता|
क्या है पूरा मामला
बुधवार यानी आज पुलिस ने बताया कि ये परिवार उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। कुपवाड़ा जिले के क्रालपोरा के एक किराए के मकान में माजिद अंसारी अपने परिवार के साथ रहते थे। (J&K) बुधवार को उनके पड़ोसियों ने उन्हें और उनके परिवार को आवास में बेहोश पाया। पड़ोसियों ने वहां के स्थानीय डॉक्टरों की तुरंत मदद ली और उन्हें मौके पर बुलाया। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान सभी पांचों को मृत घोषित कर दिया गया।
दम घुटने से मौत की संभावना
पुलिस ने बताया कि चिकित्सकीय जांच में संभावना जताई गई है कि इन पांचों सदस्यों की मौत दम घुटने की वजह से हुई है। इस परिवार की मौत ठंड से बचाव के लिए जलाई गई अंगीठी से (J&K) निकले धुएं से दम घुटने के कारण हुई है। जबकि पुलिस ने पूछताछ की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस ये पचा लगाने का प्रयास कर रही है कि पांच सदस्यों के इस परिवार की मौत के पीछे का कारण क्या है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
मृतकों की हुई पहचान
कुपवाड़ा जिले के क्रालपोरा में मृत पाए गए एक ही परिवार के पांच सदस्यों की पहचान भी हो गई है। अन्य मृतकों की पहचान माजिद अंसारी (35), (J&K) उनकी पत्नी सोहाना खातून (30) और उनके तीन बच्चों फैजान (4), अबू जर (3) और एक नवजात शिशु के रूप में हुई है। यह परिवार कुछ समय पहले ही उत्तर प्रदेश के बिजनौर से करालपोरा में काम के सिलसिले में आया था। मामले की जांच जारी हैं|