सहारनपुर। अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं को भड़काने की योजना बना रहे पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनमें एनएसयूआई जिलाध्यक्ष और एक सपा का पूर्व जिला पंचायत सदस्य भी शामिल है। आरोप है कि उक्त पांचों सेना में भर्ती के लिए तैयारी करने वाले अभ्यर्थी बनकर युवाओं के बीच में पहुंचे थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह है मामला
शनिवार देर रात रामपुर मनिहारान थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के गांव मल्हीपुर में लोगों को अग्निपथ योजना के संबंध में भड़का रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विशाल श्रीवास्तव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पांच युवकों को हिरासत में ले लिया। पांचों युवकों को पुलिस थाने में ले आई। सूचना पर एसडीएम संगीता राघव व सीओ अरविंद पुंडीर भी मौके पर पहुंचे। पुलिस पांचों से पूछताछ में जुट गई।
बोले एसएसपी- आरोपित बड़ी साजिश की बना रहे थे योजना
पुलिस की जांच में सामने आया कि पकड़े गए पांच लोगों में एक एनएसयूआई का जिलाध्यक्ष है। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि पराग पंवार पुत्र संजय कुमार निवासी गांव सांचलु एनएसयूआई का सहारनपुर का जिलाध्यक्ष है। मोहित चौधरी पुत्र संजय निवासी गांव सहजवा, सौरभ कुमार पुत्र शिवदयाल निवासी गांव मल्हीपुर, उदय पुत्र विजयपाल निवासी पहासू को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपित सपा का पूर्व जिला पंचायत सदस्य संदीप चौधरी है। आरोपित बड़ी साजिश की प्लानिंग कर रहे थे। एसएसपी का कहना है कि सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद इन सभी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
बुलंदशहर के ककोड़ के युवाओं को भड़काने की साजिश
बुलंदशहर। अग्निपथ योजना के विरोध में आंदोलन को उग्र बनाने के लिए ककोड़ में एक वाट्सएप ग्रुप शुक्रवार को सक्रिय हो गया, जिसका नाम ‘ककोड़ आंदोलन’ रख क्षेत्र के कई गांवों के युवाओं को जोड़ लिया गया है। ग्रुप में डेढ़ सौ से अधिक विभिन्न गांवों के युवा हैं, जो सभी एडमिन हैं। ग्रुप पर बड़े आंदोलन में शामिल होने की पोस्ट वायरल की गई। ग्रुप की जांच के बाद पुलिस ने तीन-चार युवकों को देर रात हिरासत में लिया। उनसे पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी पूछताछ में जुटे हैं। एसडीएम राकेश कुमार, सीओ सतेंद्र कुमार, थाना प्रभारी राजपाल तोमर ने ग्रुप से जुड़े युवकों के वैर, हिरनौटी, सूनपेड़ा, भौरा, अरोडा, भौरा आदि समेत एक दर्जन गांवों पहुंचकर बैठक की। एसडीएम ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही किसी भी अराजकता में शामिल हों। अन्यथा उनका भविष्य खराब होगा। धनौरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान, ग्रामीणों के साथ युवाओं की बैठक लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने किसी भी तरह भड़कावे में न आने की अपील की। सीओ सतेंद्र कुमार ने कहा कि जांच के बाद ही स्थिति सामने आ सकेगी।
युवाओं को एकत्रित होने का पर्चा वायरल
बुलंदशहर। शनिवार को कुछ अज्ञात युवाओं ने अग्निपथ के विरोध में क्षेत्र में एकत्रित होने के लिए पर्चे बांट दिए जो बाद में इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गए। वायरल पर्चे में लिखा था कि अभी नहीं तो कभी नहीं.. और 22 वर्ष का युवक रिटायर होकर क्या करेगा? साथ ही सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे नौजवानों से नई भर्ती के फॉर्म न भरने की अपील भी इस पर्चे में की गई है। इससे प्रशासन में अफरातफरी मच गया। शनिवार की सुबह एसपी देहात तथा एडीएम वित्त क्षेत्र के गांव औरंगाबाद चांदौक पहुंचे और प्रधान पुत्र आशीष रघुवंशी को साथ लेकर युवाओं से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। गांव बुढ़ाना व शिवाली में भी युवाओं के इकट्ठा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस गांव के मुख्य मार्ग पर मौजूद रहीं। ग्रामीणों ने बताया कि युवाओं द्वारा कोई भी प्रदर्शन नहीं किया गया।