पाकिस्तान में एक बार फिर आतंकियों का केहर देखने को मिला| (Quetta) पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा शहर में रविवार को हुए बम विस्फोट में कम से कम पांच लोग घायल हो गए। विस्फोट क्वेटा पुलिस लाइंस क्षेत्र में हुआ, और घायलों को, जिनमें ज्यादातर पुलिसकर्मी हैं, शहर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षाबलों ने घटनास्थल को घेर लिया है। प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। टीटीपी ने विस्फोट के बाद कह कि इसमें सुरक्षा अधिकारियों को निशाना बनाया गया था।
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 6th February 2023 | आज का राशि फल दिनांक 6 फरवरी 2023
इस बीच, क्वेटा के नवाब अकबर बुगती स्टेडियम में खेले जा रहे पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के मैच को भी विस्फोट की वजह से रोकना पड़ा। (Quetta) इस मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम और पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी जैसे हाई-प्रोफाइल खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि कोई भी खिलाड़ी घायल नहीं हुआ है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कुछ दिन पहले ही पेशावार की एक मस्जिद में दोपहर की नमाज के दौरान एक आत्मघाती हमलवार ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया था। (Quetta) इस घटना में 101 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था जबकि 200 अन्य घायल हो गए थे। पिछले कुछ समय में पाकिस्तान को कई आतंकी हमलों का सामना करना पड़ा है जिनमें से ज्यादातर देश के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुए। साथ ही इसकी सीमा से लगते बलूचिस्तान और पंजाब के शहर मियांवाली में भी हमले हुए हैं। फिलहाल अभी तक ब्लास्ट में पांच लोगो के घायल होने की ही पुष्टि की गई हैं|