पुलिस अधीक्षक डबवाली के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए उप पुलिस अधीक्षक श्री जयभगवान व प्रभारी थाना शहर डबवाली सब इंस्पैक्टर शलैन्द्र कुमार की मौजूदगी में जिला पुलिस डबवाली व पैरामिलिट्री फोर्स ने निकाला फ्लैग मार्च (Flag March) किया । जिस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डबवाली ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए डबवाली पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ डबवाली शहर के क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने फलैग मार्च निकाला गया है
ये भी पड़े– Lok Sabha चुनाव 2024 को लेकर पुलिस अधीक्षक ने लिया मतदान बूथों की सुरक्षा का जायजा
इस दौरान उन्होंने कहा कि मताधिकार आपका अधिकार है इसलिए आप अपने मत का निडर होकर प्रयोग जरूर करें। यह फ्लैग मार्च भटिण्डा गोल चौंक डबवाली से चलकर कालौनी रोड़ , मीना बाजार ,पजांब नैशनल बैंक फाटक तक , फाटक से कबीर चौंक ,बिशनोई मन्दिर, शेरगढ गाँव में ,अलीकां ,मसीतां ,डबवाली गाँव , जोगेवाला व गाँव देशुजोधा तक ग्रामीण क्षेत्र में निकाला गया । इस फ्लैग मार्च के द्वारा आमजन के मन में सुरक्षा व भाईचारे की भावना को बनाए रखना है । वही चुनाव को प्रभावित करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का भी संदेश दिया गया है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक डबवाली ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर आपको कहीं पर भी अवैध नशीला पदार्थ बिकता हुआ दिखाई दे या आपको इस बारे में कोई भी जानकारी हो तो इसकी सुचना तुरंत पुलिस को दें और लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से स्वपन करवाने में डबवाली पुलिस का सहयोग करें। इस दौरान पैरामिलिट्री फोर्स व उप पुलिस अधीक्षक श्री जयभगवान , प्रबंधक थाना शहर डबवाली सब इंस्पैक्टर शलैन्द्र कुमार , प्रभारी चौंकी गोल बाजार स.उप नि. विजय कुमार व भारी संख्या में जिला पुलिस बल व पैरामिलिट्री फोर्स मौजूद थी । (Flag March)