नई दिल्ली: देश में सोने की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। MCX पर आज सोना वायदा 0.3 फीसद बढ़कर पांच महीने के उच्च स्तर 54,036 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी वायदा 0.8% उछलकर 66,970 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी। खबर लिखे जाने तक MCX पर सोना वायदा 53,785 पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी वायदा 65,667 पर ट्रेड कर रहा था। आपको बता दें कि वैश्विक बाजारों में सोना पांच महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। तेजी से बढ़ता हुआ हाजिर सोना 1,800 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया था। जिससे अमेरिकी डॉलर में गिरावट देखने को मिला। चीन सोने का सबसे बड़ा उपभोक्ता है और कोरोना प्रतिबंधों के कम होने से वहां सोने की मांग बढ़ गई है। (Fluctuations In The Prices Of Gold Continue For 5 months)
ये भी पड़े – Madhya Pradesh के बैतूल जिले में खेलते समय बोरवेल में गिरा बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी |
आज सोने का भाव कैसा है: बुधवार को डॉलर के कमजोर होने से सोने की कीमतों में तेजी आई, लेकिन गोल्ड मार्केट में अपेक्षाकृत सीमित दायरे में कारोबार हुआ क्योंकि निवेशकों ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में बढ़ोतरी की गति को भांपने की कोशिश की। भारत में सोने की कीमतों में तेजी का रुख जारी है , जबकि चांदी में भी बढ़त रही है। बाजार खुलते ही आज MCX पर सोना वायदा 0.76% बढ़कर 0.17% या 93 रुपये बढ़कर 53,853 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था। उच्च-ब्याज दरों ने इस वर्ष मुद्रास्फीति और अन्य अनिश्चितताओं के खिलाफ बचाव के रूप में सोने की कीमत पर दबाव डाला है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion and Jewelers Association) के मुताबिक, मौजूदा बाजार में मंगलवार को सबसे ज्यादा शुद्धता वाला सोना 53,629 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका, जबकि चांदी की कीमत 64,648 रुपये प्रति किलोग्राम थी। पिछले दो हफ्तों में सोने की हाजिर कीमतों में करीब 1,100 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया है, जबकि इस अवधि में चांदी की कीमत 3,100 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक बढ़ी है। (Fluctuations)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
किन शहरों में सस्ता है सोना:
दिल्ली में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 54,150 रुपये है।
मुंबई में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 54,000 पर बिक रहा है।
लखनऊ में 24 कैटेट 10 ग्राम सोने का रेट 54,150 रुपये है।
जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 54,150 रुपये में बिक रहा है।
पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 54,050 रुपये है।
बेंगलुरु में 24 कैरेट का 10 ग्राम 54,050 रुपये का है।
कोलकाता में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 54,000 रुपये है।
Fluctuations In The Prices Of Gold Continue For 5 months