सिरसा। (सतीश बंसल) श्याम मुरारी निस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा (Shyam Murari Sansthan) श्री हनुमंत हास्पिटल प्रांगण, नेहरू पार्क में बिस्किट तथा अन्य खाद्य सामग्री वितरण का सेवा प्रकल्प आयोजित किया गया। अध्यक्ष सुमन मित्तल ने बताया कि सेवा कार्य के लिए आर्थिक सहयोग प्रकल्प के मुख्य अतिथि समाजसेवी वीरेंद्र महेश्वरी द्वारा दिया गया।
ये भी पड़े – ससुर अपनी बहु को लेकर हुआ फरार, 1 महीने बाद भी घर न लौटने पर पति ने पुलिस से लगाई गुहार|
इस अवसर पर अस्पताल प्रांगण व नेहरू पार्क में सैकड़ों जरूरतमंदों को बिस्किट के पैकेट और अन्य खाद्य सामग्री वितरित की गई। (Shyam Murari Sansthan) हनुमंत हास्पिटल में दूर दूर से अपनी आंखों की जांच करवाने आए मरीजों ने सेवा कार्य के लिए संस्थान की सराहना की।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कार्यक्रम में अध्यक्ष सुमन मित्तल संरक्षक सुभाष चंद्र वर्मा, प्रोजेक्ट चेयरमैन मनोज मित्तल, बाबू राम मित्तल, एमपी गर्ग, राजेंद्र अरोड़ा, डा. राज कुमार गुप्ता, नरेंद्र महिपाल, सीए राज कुमार गिलहोत्रा,राज चावला, राजेश, रवि व अन्य सम्मिलित रहे। (Shyam Murari Sansthan) नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. प्रवीण अरोड़ा तथा डा. महीप बंसल ने उपयोगी और सामयिक सेवा कार्य के लिए सेवा संस्थान के सदस्यों को विशेष साधुवाद दिया। अंत में संस्थान द्वारा वीरेंद्र महेश्वरी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।