सिरसा। (सतीश बंसल) प्रयास संस्था और शहीद भगत सिंह वेलफेयर ट्रस्ट अध्यक्ष दीपक अरोड़ा और (Formation) महासचिव राहुल कामरा की अध्यक्षता में सोमवार को सिरसा के श्रीरामा क्लब चैरिटेबल ट्रस्ट रामलीला ग्राउंड में मीटिंग की गई, जिसमें प्रयास संस्था सिरसा का गठन किया गया। राजन मेहता, प्रेम शर्मा, चिमन भारती की देखरेख में सिरसा टीम का गठन किया गया। शुरूआती चरण में 57 लोगों ने संस्था की सदस्यता ग्रहण की।
ये भी पड़े – गांव खारियां में एक करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक केंद्र का किया उद्घाटन|
संस्था के अध्यक्ष दीपक अरोड़ा और महासचिव राहुल कामरा ने बताया कि प्रयास संस्था एडीजीपी श्रीकांत जाधव के नेतृत्व में कार्य कर रही है, जिसका उद्देश्य नशा मुक्त हरियाणा है, जिसके तहत प्रयास संस्था ऐलनाबाद द्वारा सिरसा में जाकर युवाओं को जागरूक किया गया। समाजसेवी राजन मेहता ने बताया कि आज के युवा नौजवानों में नशे की लत काफी तेजी से बढ़ रही है, जिससे समाज में आए दिन वाद-विवाद और घटनाएं हो रही है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उसी को रोकने को लेकर समाज में नशा मुक्त अभियान का आगाज किया गया। (Formation) उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को चाहिए कि नशे से बिल्कुल मुक्त हो जाएं। इस मौके पर अर्जुन पंडित, गौरव शर्मा, सचिन, अरविंद भारद्वाज, रणजीत सिंह, बॉबी, मोंटी, दीपक सोलंकी, पंकज, कृष्ण, मोहित जोशी, सतीश मित्तल, धर्मवीर कोचर, आकाश सैनी, अरविंद सैनी, विपिन गुप्ता आदि उपस्थित थे।