Former Delhi LG Satyendar Jain Is Undergoing VVIP Treatment In Jail: दिल्ली के तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद पूर्व LG सत्येंद्र जैन का एक एक्सक्लूसिव वीडियो इस समय खूब जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह मसाज कराते दिख रहे हैं। ‘आम आदमी’ की छवि से बिल्कुल अलग, मंत्री जेल में VVIP ट्रीटमेंट का लुत्फ उठाते देखे जा सकते हैं।13 सितंबर के एक वीडियो में उन्हें बेड पर लेटे हुए देखा जा सकता है जबकि एक व्यक्ति उनके पैरों और हाथों की मसाज कर रहा है। फिर अगले दिन उनकी फुल बॉडी मसाज होती है। उसके बाद, 21 सितंबर के एक वीडियो में वह अपने सेल में तीन लोगों से बात करते नजर आ रहे हैं और साथ ही साथ उनकी मसाज भी चल रही होती है।
Satyendra Jain is the jail minister. He is enjoying the massage in jail!
So Sukesh was right about him?
— Vijay Patel🇮🇳 (@vijaygajera) November 19, 2022
ये भी पड़े – यमुनोत्री हाईवे पर कार जा गिरी खाई में, हादसे के दौरान हुई पांच लोगों की मौत; एक घायल
तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन ले रहे मसाज का लुफ्त: गौरतलब है कि अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू (Additional Solicitor General SV Raju) ने 9 नवंबर को दिल्ली में एक स्पेशल PMLA कोर्ट के सामने ED की ओर से पेश होते हुए इस VVIP ट्रीटमेंट पर बात की थी। उन्होंने बताया था कि ‘कर्फ्यू के बाद भी कुछ अज्ञात लोग जैन की मालिश कर रहे थे’। फिर कोर्ट ने गुरुवार को AAP के नेता को बड़ा झटका देते हुए उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसी बीच, मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) ने भी जैन पर ‘जबरन वसूली’ का गंभीर आरोप लगाया है।
Arvind Kejriwal has reduced Tihar to a massage parlour. His jailed minister Satyendra Jain would get a masseur, who would, in violation of all jail rules, indulge the inmate, because of his proximity to the Delhi CM. Delhi Govt manages Tihar.
ये भ्रष्टाचारी राजनीति बदलने आए थे। pic.twitter.com/8NgUlqDGFE
— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) November 19, 2022
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस प्रकार सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) हुए थे गिरफ्तार: 30 मई को शाम 6.10 बजे ED ने सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर लिया। उस समय जैन के पास गृह, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, बिजली, जल, उद्योग, शहरी विकास, सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, श्रम और रोजगार जैसे विभाग थे। एजेंसी ने 30 अगस्त 2017 को दिल्ली के मंत्री और अन्य के खिलाफ एक प्रवर्तन मामले की सूचना रिपोर्ट (ECIR) दर्ज की थी जो CBI के पूर्व में दर्ज आय से ज्यादा संपत्ति मामले के आधार पर थी। CBI ने उन पर ‘14 फरवरी 2015 से 31 मई 2017 तक आय के ज्ञात स्रोतों से ज्यादा संपत्ति अर्जित करने’ का आरोप लगाया था। जिस मामले में कोर्ट में सुनवाई चल रही है |