मैंने बजट सत्र में 14 कालिंग अटेंशन लगाए थे सभी जरूरी मुद्दों पर लगाये हुए है. (Kiran Chaudhary) प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब हो रही है, बहुत सारे ऐसे मुद्दे है लेकिन उन पर सदन में सुनवाई नहीं हो रही है. किसानों का बुरा हाल है सरसों की फसल का पाले से नुकसान हुआ है|
बजट सत्र की कार्यवाही में स्पीकर ने प्रस्ताव और प्रश्नों की शब्दों की सीमा तय कर दी है अब कोई भी सवाल 150 शब्दो से ज्यादा का नही हो सकता वही कॉलिंग अटेंशन के लिए शब्द सीमा 250 कर दी है. (Kiran Chaudhary) बुढापा पेंशन को 5100 करने का मेनिफेस्टो में वादा किया था लेकिन 250 बढ़ोतरी की सरकार ने की है. सरकार 14 फसलों पर MSP देने का दावा करती है लेकिन C2 फार्मूला लागू नही करती मंडियों में सरसों की आवक शुरू हुई लेकिन किसानों को एमएसपी नही मिल रहा है|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सरकार गौ माता की बात करती है लेकिन लम्पी बीमारी से जो गाय मरी उन पशुपालकों को मुआवजा नही दिया जा रहा है. तकनीक देश का भविष्य है लेकिन हरियाणा में धरातल पर तकनीक को लेकर काम नही हो रहा है. (Kiran Chaudhary) सीएम को गलत जानकारी दी जा रही है और आज प्रदेश में पानी की भी राशनिंग की जा रही है. प्रदेश पर कर्ज बढ़ता जा रहा है सरकार कर्ज़ के आंकड़े भी सही नही देती है. सरकार CAG की रिपार्ट पर भी जवाब नही देती|