सुलतानपुर। पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू के खिलाफ धनपतगंज थाने में जान से मारने की धमकी देने की एफआइआर दर्ज कराई गई है। उनके साथ तीन अन्य लोगों को भी नामजद किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मायंग निवासी बैजनाथ निषाद का आरोप है कि पट्टीदार फूलचंद निषाद के घर का पानी उनके घर की तरफ बहकर आता है।
वाहनों के आने से पानी का छीटा उनके घर तक पहुंच जाता है। नाली को बंद करने के लिए उन्होंने कई बार फूलचंद से कहा, लेकिन अनसुना कर दिया। दोबारा शिकायत की तो 16 जून को फूलचंद चंद्रभद्र सिंह सोनू, रोशन सिंह, पप्पू सिंह को लेकर पहुंच गया। सोनू व उनके साथी नाली खुला रखने के लिए धमकी देने लगे। पीड़ित ने विरोध किया तो गाली देते हुए घर गिरवा देने की भी धमकी दी। अभी ही में उनके भाई व ब्लाक प्रमुख यशभद्र सिंह को जिला प्रशासन जिला बदर घोषित कर चुका है। वही पूर्व विधायक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष में बैठे कुछ लोगों द्वारा उन्हें पुलिस प्रशासन के द्वारा परेशान किया जा रहा है।
चचेरे भाई भी दर्ज करवा चुके हैं एफआइआरः पूर्व विधायक के चचेरे भाई मायंग निवासी सूर्यभद्र सिंह, मणिभद्र सिंह व भूभद्र सिंह द्वारा 21 मई को धनपतगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। आरोप था कि पैतृक पुरानी आबादी व मकान का बंटवारा होने के बाद भी उनके हिस्से के भूभाग पर कब्जा किया जा रहा है। विरोध करने पर पूर्व विधायक द्वारा मारपीट व गाली गलौज की जाती है। एसपी डा. विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।
no prescription required pharmacy http://familypharmacy.company/# family pharmacy
п»їbest mexican online pharmacies: xxl mexican pharm – mexican online pharmacies prescription drugs
canadian online pharmacy no prescription http://easycanadianpharm.com/# canadian drug prices