पंचकूला:- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Fraud Gang) पुलिस कमिश्रर संजय कुमार भा.पु.से के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के मार्गदर्शन में इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा व उसकी टीम को एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करनें वाली गिरोह का पर्दाफाश करनें में कामयाबी हासिल की है जिस मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफतार किये गये आरोपियो की पहचान जगमोहन पुत्र अजमेर सिंह वासी न्यु सरस्वती विहार कालौनी सहारनपुर उतर प्रदेश उम्र 36 साल तथा पपू कुमार उर्फ प्रवेश कुमार पुत्र छतर सिंह वासी गांव महतोली देवबंद जिला सहारनपुर उतर प्रदेश उम्र 38 साल के रुप में हुई ।
ये भी पड़े – Pakistan : पोलियो टीकाकरण टीम पर हुआ आतंकी हमला, गोलीबारी में सुरक्षाकर्मी की हुई मौत; एक गंभीर रूप से घायल|
जानकारी के मुताबिक पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला की टीम 30.05.2023 को गस्त पडताल करते हुए रायपुररानी क्षेत्र की तरफ मौजूद थी जो पुलिस को गुप्त सूचना मिली की दो व्यकित जो कि बिना नम्बर प्लेट मोटरसाईकिल लेकर रायपुररानी क्षेत्र में एटीएम बूथ के आसपास घूम रहे है जो व्यकित ग्रामीण क्षेत्र मे एटीएम के पास मौजूद मिलते है जो अनपढ व बुजुर्ग लोगो के एटीएम से पैसे निकलवानें की मदद करनें का झांसा देकर एटीएम बदल लेते है फिर वह व्यकित उन एटीएम से अलग-अलग स्थानों से पैसे निकलवा लेते है। जो इस प्रकार की करीब 8 वारदात रायपुररानी क्षेत्र में घट चुकी है।
क्राईम ब्रांच की टीम नें त्रिलोकपुर रोड के पास बनें एटीएम के पास दो (Fraud Gang) व्यकित दिखाई दिए जो व्यकित पुलिस की गाडी को देखकर मोटरसाईकिल को स्टार्ट करके भागनें की कोशिश करनें लगे क्राईम ब्रांच की टीम नें दोनो व्यक्तियो को मौका पर काबू किया जिनकी मोटरसाईकिल पर आगे पीछे नम्बर प्लेट नही मिली ना ही कोई मोटरसाईकिल के कागजात मिले जिन व्यक्तियो से पुछताछ की गई जिन्होने अपनी पहचान जगमोहन पुत्र अजमेर सिहँ वासी न्यु सरसवती विहार कालोनी सहारनपुर उतरप्रदेश उम्र 36 तथा पप्पु कुमार उर्फ प्रवेश कुमार पुत्र छतर सिहँ वासी गाँव महतोली थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उम्र 38 वर्ष बताई|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जिन व्यक्तियो के तलाशी लेनें पर व्यक्तियो के पास से करीब कुल 31 एटीएम कार्ड एचडीएफसी, कोटक महिन्द्र, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक, इण्डस्लैंड बैंक, सेन्ट्रल बैक ऑफ इण्डिया इत्यादि अलग अलग बैंको के बरामद किए गये क्राईम ब्रांच की टीम नें दोनो आरोपियो के खिलाफ थाना रायपुररानी में धारा 420, 120-बी भा.द.स. के तहत मामला करके आरोपियो गिरफ्तार करके पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला नें बताया कि रायपुररानी क्षेत्र में इससे पहले एटीएम बदलकर धोखाधडी की करीब 6 वारदाते हो चुकी है (Fraud Gang) जिन वारदातों बारे इन आरोपियो से पुछताछ और इन वारदातो में धोखे से एटीएम से निकाली गई राशि को बरामद करके आगामी कार्रवाई की जायेगी ।