सिरसा। (सतीश बंसल) विवेकानंद स्मारक समिति व (Medical Check-up) दी सिरसा चेरिटेबल हॉस्पिटल के सामुहिक प्रयास से शहर के चतरगढ़पट्टी क्षेत्र के स्कूल में नि:शुल्क मेडिकल व शुगर जांच कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें 62 मरीजों की जांच के उपरांत दवा व उचित परामर्श भी दिया गया।
ये भी पड़े – Sarpanch : ग्राम सरपंच ने प्रशिक्षणार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्र|
शिविर में डा. राजिंदर शर्मा, डा. निधि व डा. गौतम कुमार ने अपनी बहुमूल्य सेवाएं दी। इस मौके पर डा. गौतम कुमार ने बताया कि भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी भी मनुष्य के पास इतना समय नहीं है कि वो समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच करवा ले। (Medical Check-up) डा. कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में जागरूकता के अभाव में लोगों में बिमारियां बढ़ रही है। लोग शुरू में जांच नहीं करवाते, जिसके कारण बाद में समस्या गहरा जाती है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने बताया कि लोगों को समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच अवश्य करवानी चाहिए, जिससे की समय रहते बिमारी का पता चल सके और तुरंत उपचार करवाया जा सके। (Medical Check-up) इस मौके पर सेवा भारती से अविनाश व यतिन ने प्रमुख रूप स अपनी सेवाएं दी।