सतलुज (Satluj) पब्लिक स्कूल के प्रांगण में एक आकर्षक फे्रशर पार्टी का आयोजन किया गया। समारोह का आरम्भ स्कूल के निदेशक नवजीत सिंह सरकारीया व रीतिका सरकारीया द्वारा रिबन काटकर किया गया। तत्पश्चात स्कूल समिति के सदस्यों का स्वागत, स्वागत भाषण द्वारा किया गया। कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियाँ जैसे – हास्य कविता, हास्य नृत्य, समूह नृत्य, समूह गायन व भांगड़ा आदि से सभी को प्रफुल्लित किया गया।
साक्षात्कार राउंड और प्रश्नोत्तरी राउंड के आधार पर कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों में से ‘अंशिका बत्रा’ मिस फै्रशर, ‘तनमय काठपाल’ मिस्टर फै्रशर, ‘नंदनी अरोड़ा’ मिस पर्सनैलिटी, ‘मनन मैहता’ मिस्टर पर्सनैलिटी चुने गए। स्कूल समिति के सदस्यों ने बच्चों को शैशे पहनाकर और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। अंत में स्कूल के निदेशक नवजीत सिंह सरकारीया जी ने नवागंतुक विद्यार्थियों की सराहना करते हुए उन्हें जीवन पथ पर आगे बढऩे हेतु उचित मार्ग दर्शन किया। (Satluj)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?