नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग में धमाल प्रदर्शन का इनाम भारतीय खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह से मिली है। चयनकर्ताओं ने आगामी घरेलू टी20 सीरीज के लिए जो टीम चुना उसमें आइपीएल में अच्छा करने वाले खिलाड़ियों को तरजीह दी गई। युवा उमरान मलिक और अर्शदीप को मौका मिला तो वहीं हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक ने वापसी की।
हार्दिक पांड्या
लंबे समय तक चोट की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहे हार्दिक पांड्या ने आइपीएल के इस सीजन धमाल प्रदर्शन किया। बतौर कप्तान गुजरात टीम को टूर्नामेंट का चैंपियन बनाया और फाइनल में गेंद के साथ साथ बल्ले से भी यादगार प्रदर्शन कर प्लेयर आफ द मैच बने।
उमरान मलिक
साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा नजर जिस खिलाड़ी पर रहेगी वो तेज गेंदबाज उमरान मलिक होंगे। इस खिलाड़ी ने अपनी रफ्तार से दुनियाभर के दिग्गजों को अपना दीवाना बनाया है। इस सीजन 22 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज को इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिल सकता है।
केएल राहुल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज में केएल राहुल के हाथों में टीम इंडिया की कमान होगी। बतौर बल्लेबाज इस आइपीएल सीजन में उन्होंने नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए धमाल प्रदर्शन किया दो शतक जमाने के साथ वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे।
दिनेश कार्तिक
लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी करने का मौका दिनेश कार्तिक को उनकी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर मिली है। रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए उन्होंने बेहद शानदार खेल दिखाया। लगातार तेज गति से रन बनाने का इनाम उनको सीरीज के लिए चयन के रूप में मिला।
अर्शदीप सिंह
23 साल के इस युवा तेज गेंदबाज ने अपने शानदार यार्कर से सभी को प्रभावित किया है। इस सीजन पंजाब किंग्स की तरफ से लगातार बेहतरीन गेंदबाजी का ही नतीजा है कि चयनकर्ताओं ने उनको घरेलू सीरीज के लिए चुना।