पंचकूला /09 जनवरी :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया (Motorcycle Theft) कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार लम्बित मामलों में आरोपियो को जल्द गिरफ्तार करनें हेतु दिए गये निर्देशानुसार पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज गुरपाल सिह के नेतृत्व में वर्ष 2018 के मोटरसाइकिल चोरी के मामलें में फरार उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान आफताब आलम उर्फ गन्जी पुत्र ताहिर हुसैन वासी गांव बलुपुरा जिला मुरादाबाद हाल बुढनपुर सेक्टर 16 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पीडित संजय सागर वासी पंचकूला टयूबवैल ऑपरेटर सेक्टर 16 की दिनांक 03.04.2018 की टयूबवैल के पास से किसी अन्जान व्यकित द्वारा मोटरसाईकल चोरी कर ली गई थी । जिसकी शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया । (Motorcycle Theft) जिस मामलें में आऱोपी को माननीय अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें पर आरोपी को दिनांक 14.11.2022 को उदघोषित अपराधी को घोषित किया गया । जिस आरोपी के खिलाफ अलग से भा.द.स. की धारा 174-ए के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज करके आरोपी को कल दिनांक 08.01.2022 को गिरफ्तार किया गया । आरोपी को पेश जिला अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?