श्रीकृष्ण प्रणामी गौशाला में दर्जनों नन्हें-मुन्ने खिलाडिय़ों ने सफाई अभियान (Cleaning Campaign) चलाया। इस दौरान उनके कोच किरण ग्रेवाल व रमन ढाका ने भी इस सेवा कार्य में उनका सहयोग किया। होनहार बच्चों के इस अनूठे सेवाभाव को देखकर गौशाला समिति के सदस्यों ने उनकी खबू प्रशंसा की।
ये भी पड़े– आम आदमी पार्टी 15 दिसंबर से हरियाणा में शुरू करेगी बदलाव यात्रा (Parivartan Yatra): कुलदीप गदराना
जानकारी अनुसार, गत दिवस कंवरपुरा गांव में स्थित श्रीकृष्ण प्रणामी गौशाला में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान दर्जन भर नन्हें-मुन्ने खिलाडिय़ों ने कुछ ही समय में गौशाला प्रांगण को चकाचक कर दिया। हाथों में झाडू व तसले उठाकर गौवंश के बने बाड़ों में से गोबर एकत्रित कर उसका निर्धारित स्थान पर ढेर लगा दिया और पूरे प्रांगण को स्वच्छ बना दिया गया। इस दौरान रमन ढाका ने बच्चों को सेवा के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इन होनहार बच्चों में सेवा का ऐसा जज्बा पैदा होना अपने आप में गर्व का विषय है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
आजकल अकसर बच्चे अपना ज्यादातर समय मोबाइल व टीवी स्क्रीन के सामने व्यतीत करते हैं, लेकिन कंवरपुरा व कुसुंबी गांव में ऐसे परिवार समाजसेवी परिवार भी हैं, जिनके होनहार बच्चों गौशाला में समय-समय पर सेवा करने पहुंचते रहते हैं। (Cleaning Campaign)
बता दें कि कंवरपुरा गांव में स्थापित खेल नर्सरी में करीब 55 बच्चे नियमित रूप से अलसुबह अभ्यास करने पहुंचते हैं। जूनियर कोच किरण ग्रेवाल व रमन ढाका इन बच्चों को खेलों के लिए कठिन मेहनत करवाते हैं, वहीं समाजसेवा के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं। इस अवसर पर राजू ग्रेवाल, कैलाश ढाका, ओम प्रकाश गढ़वाल, रामकुमार म्हेरिया, ओमप्रकाश श्योराण, हनुमान बिराला, राजकुमार बसु , महेंद्र पलथानिया, डॉक्टर मोहित ने बच्चों के इस सराहीय कार्य की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।