सिरसा। (सतीश बंसल) उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने (Felicitation Ceremony) रविवार को देर सायं स्थानीय राम भवन जनता भवन में अरोड़वंश सेवा सदन व अरोड़वंश समाज की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में भी शिरकत की। समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने महामहिम राज्यपाल को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।
ये भी पड़े – Sirsa : श्याम बगीची में 12 दिवसीय योग का हुआ समापन|
कार्यक्रम में हारे का सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान मनीष सिंगला भी मौजूद थे। राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने कहा कि अरोड़वंश समाज की समृद्ध विरासत रही है और अपनी काबिलियत से समाज में अहम भूमिका निभाई है। समाज का इतिहास गौरवशाली है और नई पीढ़ी को इससे अवगत होना चाहिए। (Felicitation Ceremony) उन्होंने कहा कि अरोड़वंश समाज सदैव सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेता हैं। समाज के लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल की है। उन्होंने कहा कि मुझे जो मान सम्मान दिया है, उसके लिए सदैव ऋणी रहूंगा।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने समाज हित के कार्यों में सभी से लगातार सहयोग बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने अरोड़वंश समाज में आपसी भाईचारा बनाए रखने का आह्वान किया, कहा कि यह भाईचारा आगे की पीढ़ी के लिए जरुरी है। राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने अरोड़वंश सेवा सदन के सदस्यों को 10 लाख रुपये की राशि का चेक भी भेंट किया। (Felicitation Ceremony) कार्यक्रम की अध्यक्षता अरोड़वंश सेवा सदन के प्रधान राम नारायण कक्कड़ ने की।