भाजपा युवा मोर्चा, हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष योगेंद्र शर्मा अपने सिरसा दौरे के दौरान उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल के आवास रॉयल हवेली में पहुंचे और आशीर्वाद लिया। योगेंद्र शर्मा ने सम्मानसूचक शॉल ओढाकर प्रो. गणेशीलाल (Ganeshilal) को सम्मानित किया। वहीं प्रो. गणेशीलाल के सुपुत्र व भाजपा नेता मनीष सिंगला ने गदा भेंट कर योगेंद्र शर्मा का स्वागत किया। इस मौके पर प्रो. गणेशीलाल ने कहा कि भारत युवाओं का देश है। देश की तरक्की युवाओं के कंधे पर है।
ये भी पड़े– परमात्म तुल्य है मातृ शक्ति (Maternal Power) : प्रो. गणेशीलाल
उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार लगातार युवा वर्ग को पार्टी में आगे लेकर आ रही है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हंै। इस मौके पर योगेंद्र शर्मा ने सम्मान के लिए प्रो. गणेशीलाल व मनीष सिंगला का आभार जताते हुए कहा कि आप युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हंै। आप के मार्गदर्शन से युवाओं को अपार प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे वे संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान कर सकते हैं।
शर्मा ने नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद युवाओं के स्वरोजगार और अनेक प्रकार की योजनाओं को बताते हुए कहा कि किस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के लोगों को समृद्ध एवं आत्मनिर्भर बनाने को संकल्पित हैं। शर्मा ने कहा कि राजनीति में भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है, जिसमें एक सामान्य कार्यकर्ता भी पार्टी के किसी भी अहम् पद पर सुशोभित हो सकता है। इस मौके पर गौरव जिंदल, हरपिंद्र शर्मा, राजिंद्र रेनु, जेपी गुप्ता, हर्ष खुराना, सांवर मल गुज्जर, योगेश गर्ग, विरेंद्र तिन्ना, राकेश मुन्ना, सोनू सलारपुर युवा भाजपा नेता, निशान हुंडल, प्रगट सिरसा, कृष्ण अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। (Ganeshilal)