देश में त्यौहार के जश्न में लोग इतने लीन हैं और इतने खुश हैं की कब किसी को क्या हो जाए उसका अंदाज़ा भी कोई नहीं लगा सकता| ऐसा ही कुछ महाराष्ट्र में देखने को मिला हैं खुशियों के पल कब दुःख में बदल जाए कुछ नहीं कहा जा सकता, महाराष्ट्र के पालघर में नवरात्रो के दौरान गरबा (Garba) खेल रहे एक 35 साल का युवक मनीष नरपजी सोनिग्री शनिवार की रात को इलाके में हुए गरबा प्रोग्राम के चलते वह गरबा खेल रहे थे| तभी अचानक से वह बेहोश होकर गिर गए|
ये भी पड़े – इलियाना डी’क्रूज़ की इंस्टाग्राम स्टोरी ने फैंस के बीच मचाया बवाल|
मनीष के पिता नरपजी सोनिग्री 66 साल अपने बेटे को बेहोशी की हालत में देख तुरंत उसे अस्पताल लेकर गए| जब अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल के डॉक्टर्स द्वारा पता लगा की उनके बेटे की मृत्यु हो चुकी हैं अपने बेटे की मृत्यु की खबर सुन नरपजी सोनिग्री को अस्पताल में ही हार्ट अटैक आ गया जिस कारण उनकी भी मौके पर मौत हो गई|
कुछ ऐसी ही वारदात गुजरात में भी देखने को नज़र आई हैं|
गुजरात के आनंद जिले में 30 सितम्बर, शुक्रवार रात को तारापुर इलाके की शिव शक्ति सोसाइटी में गरबे का प्रोग्राम ज़ारा था तब वीरेंद्र सिंह राजपूत 21 साल, जो अपने दोस्तों के कहने पर गरबा (Garba) खेलने गए, गरबा खेलते समय उन्हें चक्कर आया और वह गिर गए| यह देख उनकी सोसाइटी के लोग उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए| लेकिन उन्होंने अस्पताल जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया|
A Boy Died While Playing Garba in Gujarat .. Reason – HeartAttack 💔💔
Be safe🙏🏻🙏🏻#viral #viralvideo #besafe #instantviral #gujarat #garba pic.twitter.com/qcF8bUnYe4— Instant Viral (@instantviral_in) October 3, 2022
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
अस्पताल पहुंचने के बाद पता लगा की वीरेंद्र सिंह की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई हैं| वैसे तो यह घटना 30 सितम्बर की हैं लेकिन यह वीडियो अभी वीरेंद्र सिंह के दोस्त द्वारा वायरल की गई हैं जिसने यह वीडियो बनाई हैं और वीरेंद्र सिंह के दोस्त ने यह भी बताया की वीरेंद्र दोस्तों की जिद पर ही गरबा खेलने गया था|