नई दिल्ली:- महज एक महीने पहले गौतम अडानी की गिनती दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स के तौर पर होती थी, लेकिन अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की निगेटिव रिपोर्ट के बाद उनके नेतृत्व वाले ग्रुप के शेयर इस कदर बिके कि अब वे लिस्ट में शामिल हैं सबसे अमीर लोग। 30वें स्थान पर आया। बंदरगाहों, हवाई अड्डों, खाद्य तेल, बिजली, सीमेंट और डेटा केंद्रों जैसे क्षेत्रों में व्यापारिक हित रखने वाले अडानी समूह के शेयरों में पिछले एक महीने में भारी बिकवाली देखी गई है। (Gautam Adani Out Of The List Of World’s Top 30 Rich Persons)
Gautam Adani Out Of The List Of World’s Top 30 Rich Persons: आंकड़े बताते हैं कि इस दौरान अडाणी समूह की 10 कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 12.06 लाख करोड़ रुपए कम हुआ है। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में अडानी समूह पर धांधली करने और नकली विदेशी कंपनियों का इस्तेमाल कर शेयरों के दाम बढ़ाने का आरोप लगाया गया था. हालांकि अडाणी समूह ने इन आरोपों को झूठा और निराधार बताया था।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?