आयुक्त गीता भारती (Geeta Bharti) ने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति जिसकी आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष या इससे अधिक हो गई है, वे अपना वोट बनवा कर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं। इस कार्य में राजनीतिक दल अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाकर सहयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से वंचित पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए आमजन को जागरूक करें। इसके अलावा मतदान केंद्रों पर बीएलए नियुक्ति करके उनकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय में भी भिजवाएं।
ये भी पड़े – आगजनी की घटना पर तुरंत कार्रवाई करें अधिकारी : उपायुक्त पार्थ गुप्ता (Partha Gupta)
वे शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों तथा संबंधित रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रही थी। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता भी मौजूद रहे।आयुक्त गीता भारती ने कहा कि अधिक से अधिक पात्र व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सके, इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 25 व 26 नवंबर (शनिवार व रविवार) को विशेष अभियान तिथियां घोषित की हैं। इन तिथियों में संबंधित बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) मतदान केंद्रों पर प्रात: 9 से सायं 5 बजे तक लोगों से नये वोट बनवाने, त्रुटि ठीक करवाने, वोट से संबंधित कार्यों बारे आवेदन प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि संबंधित रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी 25 व 26 नवंबर को बूथों का विशेष निरीक्षण करेंगे।
विज्ञापन- क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
वीडियो कॉफ्रेंस के उपरांत उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि चुनाव में अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत लोकतंत्र प्रणाली की सुदृढ़ता के लिए बहुत ही जरूरी है। इसलिए हर पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो। लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। इस कार्य में राजनीतिक दल अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से अपने क्षेत्र में जो भी पात्र वंचित पुरुष, महिला विशेषकर युवा जिनकी आयु 18 वर्ष हो गई है अथवा एक जनवरी 2024 को होने वाली है, उन्हें अपना वोट बनवाने के लिए प्रेरित करें। (Geeta Bharti)
‘विज्ञापन – जाने बेस्ट प्रोडक्शन हाउस इन इंडिया के बारे में | लाइन प्रोडूसर इन इंडिया की पूरी जानकारी
उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल चुनाव आयोग द्वारा इस माह की 25 व 26 नवंबर को मतदान केंद्रों पर नये वोट बनवाए जाने बारे प्रचार करें, ताकि अधिक से अधिक लोग मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकें। इस अवसर पर एसडीएम डबवाली अभय सिंह, नगराधीश अजय सिंह, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सिकंदर, तहसीलदार विनती, नायब तहसीलदार रानियां हरीष, बीएसपी से भूषण लाल बरोड़, बीजेपी से भावना शर्मा, जेजेपी से नितिन टांडी, आम आदमी पार्टी से डा. सुखदेव अरोड़ा उपस्थित थे।