Get Rid Of Drugs – हिसार मंडल हिसार के एडीजीपी श्रीकांत जाधव की नशा मुक्ति सिरसा टीम द्वारा गावों में डोर टू डोर सर्वे कर ड्रग्स पीड़ितो की जानकारी जुटा रही टीम ने आज गांव धनुर में संकड़ों युवाओं के साथ गांव वालो को साथ लेकर गलियों में नशा विरोधी नारे लगाकर रेली निकाली । नशा विरोधी रैली से पहले गांव के सरकारी स्कूल में युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया और फिर स्कूल के ग्राउंड में रसाकशी का आयोजन किया गया ।
ये भी पड़े– Mahila Police प्रभारी ने खालसा स्कूल में मौजुद छात्र/छात्राओं को यातायात के बारे जागरूक किया
उन्होंने बताया की गांव में डोर टू डोर सर्वे किया गया जिसमें 8 नशा पीड़ित सामने आए है जिनका इलाज शुरु करवा दिया हैं । उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि प्रण लें कि नशे से दूर रहेंगे और हर व्यक्ति को यह संदेश देंगे कि नशा समाज के लिए अभिशाप है और इस अभिशाप को दूर करने में समाज का एक-एक व्यक्ति अपने अहम भूमिका अदा करेगा ताकि समाज नशा मुक्त हो और नशे का कारोबार करने वालों पर नकेल कसी जाए। (Get Rid Of Drugs)
इस तिरंगा यात्रा की खास बात यह भी रही कि इस यात्रा में न केवल बच्चे आगे आए बल्कि स्कूल स्टाफ के साथ गांव के सरपंच , पंच, मैंबर, पूर्व सरपंच और ग्रामवासियों भी आगे आए। उन्होंने कहा कि पूरे गांव में यात्रा निकाली गई है। भविष्य में प्रत्येक गांव में इस तरह की यात्राएं निकाली जाएगी । इस नशा जागरुकता अभियान रैली में नशा मुक्ति टीम के साथ सरपंच चिमन लाल, पूर्व सरपंच तिलक राज, स्कूल प्रिंसिपल राजेश, पुखराज मैडिकल संचालक डॉ प्रेम कुमार सहित सभी अध्यापक और गांव के मौजीज ग्रामवासी मौजूद रहे।