सिरसा। (सतीश बंसल) बेगू रोड स्थित महाराजा अग्रसैन स्कूल के (Sawan) सामने वाली गली में स्थित हनुमान मंदिर में अखिल विश्व कल्याण व रोग ग्रह शांति हेतु चल रहे 15वें श्री महा रुद्राभिषेक कार्यक्रम के प्रथम दिन शुभारंभ अवसर पर रूद्र पूजन के लिए अनेक गणमान्य लोगों ने शिरकत की।
ये भी पड़े – सरपंच संतोष बैनीवाल के आवास पर पहुंचे राकेश टिकैत, जीत का दिया मंत्र|
जिनमें एमसी सुमन शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम लाल बजाज, विश्व हिंदू परिषद से बृजमोहन शर्मा, संदीप शर्मा, जोगेंद्र खट्टर, अजय कसेरा, प्रदीप ठाकुर, महेंद्र ठाकुर, विपिन सोनी, मानिक चंद जैन, विशु, चुन्नीलाल गुंबर, उग्रसैन बैनीवाल, बृजेश मिश्रा, सुरेंद्र सेठी पीएनबी, विनोद कुमार धुकड़ा, भारती शर्मा, पुष्कर भाटिया, योगेश वैद्य, संदीप कुमार पीएनबी, काव्या शर्मा, प्रज्ञा शर्मा, सज्जन सिंह, संजय गर्ग, सुधा तोमर शामिल रहे। सभी ने शास्त्र विहित सामग्री व वैदिक मंत्रों द्वारा विधिवत रुद्राभिषेक कार्यक्रम को सम्पन्न करवाया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
संयोजक ज्योतिषाचार्य पंडित नीरज भारद्वाज ने बताया कि ये सावन पुरुषोत्तम मास 19 वर्षों बाद बना है। इस मास में भगवान शिव का नाम लेना व रुद्राभिषेक करवाने से मनोरथ की सिद्धि होती है (Sawan) व समाज में सौहार्द की भावना बनती है। उन्होंने बताया कि यह पूजन कार्यक्रम 59 दिनों तक 31 अगस्त वीरवार तक निरंतर चलेगा। सभी भक्तजन अपनी सुविधानुसार नाम लिखवाकर आ सकते हैं। मंगलवार को 59 बिलपत्र रोपण कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया।