Youth – पुलिस महानिदेशक ,हरियाणा शत्रुजीत कपूर के निर्देशानुसार समस्त हरियाणा में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे एक विशेष अभियान “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत जिला पुलिस सिरसा में 12 जून से 26 जून तक विशेष पखवाड़ा चलाया जाएगा । इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि इस अभियान के दौरान जहां मादक पदार्थ तस्करों पर और अधिक प्रभावी ढंग से शिकंजा कसा जाएगा, वहीं नशे जैसी सामाजिक बुराई से निपटने के लिए आमजन तथा युवाओं को खेल गतिविधियों के माध्यम जागरूक किया जाएगा ।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए है, परंतु इस अभियान की सम्पूर्ण सफलता के लिए जन सहयोग अतिआवश्यक है । पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों से कहा है कि अपने-अपने क्षेत्रों में नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें तथा सेमिनार व गोष्ठियों के माध्यम से नशे के खिलाफ आम जन तथा युवाओं को जागरुक करें और जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान में आमजन को बढ़चढ़ कर भागने लेने के लिए भी प्रेरित करें ।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में नशे के कारोबारियों व नशे में सजायाफ्ता लोगों की प्रॉपर्टी का ब्यौरा जुटाएं और संबंधित विभाग से अनुमति लेकर नशे की काली कमाई से अर्जित की गई संपत्ति को अटैच करवाएं । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें तथा खेल गतिविधियों के माध्यम से उन्हें जागरूक करें। (Youth)
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि नशे से पीड़ित युवाओं को स्थानीय प्रशासन के सहयोग से इलाज करवाकर उनको समाज की मुख्य धारा में लाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस अवसर पर उन्होंने आमजन से आह्वान किया गया कि गैरकानूनी धंधा करने वालों तथा नशा बेचने वालों की सूचना बिना किसी भय के एंटी ड्रग्स टोल फ्री नंबर 1800-120-2048 पर दें । इसके अलावा नशा बेचने वालों की सूचना ड्रग्स हेल्पलाइन नंबर 88140-56100 तथा 88 140 11620 पर व्हाट्सएप या एसएमएस के माध्यम से भी दी जा सकती है ।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने लोगों से आह्वान किया कि सामाजिक संस्थाएं, ग्राम पंचायतें, युवा क्लब व गांव में गठित कमेटियां इस अभियान में जिला पुलिस का पूरा सहयोग करें ताकि इस अभियान को सफलता के शिखर तक ले जाया जा सके । उन्होंने कहा कि युवा (Youth) देश की धरोहर है इसलिए वे नशे जैसी बुराई से दूर रहकर शिक्षा,खेलकूद व अन्य सामाजिक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपना व अपने देश प्रदेश का नाम रोशन करें । उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा समाज को नशामुक्त करने के लिए अथक प्रयास निरंतर जारी हैं, और भविष्य में भी इस तरह के अभियन जारी रहेंगे । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि आगामी 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कर आमजन तथा युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया जाएगा ।