पंचकूला, 8 फरवरी- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Film Award) सेक्टर – 1 के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों द्वारा तैयार घग्गर नदी पर आधारित डॉक्यूमेंटरी फिल्म ‘घग्गर तेरा पानी अमृत’ ने भारतीय चित्र साधना से संबद्ध सिने फाउंडेशन हरियाणा और विश्व संवाद केन्द्र द्वारा आयोजित हरियाणा फिल्म महोत्सव- 2023 में प्रोफेशनल कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंटरी फिल्म का पुरस्कार हासिल किया है।
ये भी पड़े – राजकीय महाविद्यालय कालका में प्लेसमेंट सेल के द्वारा रोजगार मेले का किया गया आयोजन|
हिसार के गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के चैधरी रणबीर सिंह सभागार में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने विजेता विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंटरी फिल्म के पुरस्कार के लिए 31 हजार रुपये के चेक के (Film Award) साथ ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने डॉक्यूमेंटरी फिल्म की काफी सराहना की। उन्होंने अपने वक्तव्य में भी डॉक्यूमेंटरी फिल्म का कई बार जिक्र किया।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर – 1 के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. डी.एस लांबा ने डॉक्यूमेंटरी बनाने वाले विद्यार्थियों के साथ भेंट कर उन्हें प्रोत्साहित किया। (Film Award) विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माण के क्षेत्र में असीमित अवसर हैं। हरियाणा के किस्से-कहानियाँ मशहूर हैं। बस जरूरत है तो उन किस्से-कहानियों को फिल्म का हिस्सा बनाने भर की।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष अद्वितीय खुराना समेत विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर नवीन कुमार,(Film Award) दृश्यम फिल्म सोसायटी की इंचार्ज डॉ चित्रा तंवर, असिस्टेंट प्रोफेसर कुसुम रानी और श्रेयसी ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए विजेता विद्यार्थियों को पीठ थपथपाकर शाबाशी दी।