पंचकूला- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पीर रिव्यू बोर्ड द्वारा (Chartered Accountants) चार्टेड अकाउंटेंट के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रजवल्लित कर शुभांरभ किया और कहा कि चार्टिड अकाउंटेंट देश की अर्थव्यवस्था की धुरी है व सीए का देश की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान है।
गुप्ता ने यह बात आज सेक्टर 1 एमडीसी के जिमखाना क्लब में एक दिन की ट्रेनिंग कार्यक्रम में आए प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि भारत की जीडीपी और अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे मजबूत हो और इसके लिए वे पिछले नो सालों से लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में उद्यौगों की ग्रोथ करने के लिए नई नई और बड़ी-बड़ी योजनाएं लागू की जा रही है। गुप्ता ने आगे कहा कि जीएसटी की कल्पना भारत के कई पूर्व प्रधानमंत्रियों ने की थी परंतु जीएसटी लागू नहीं हो पाया।
ये भी पड़े – एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 काबू, 31 एटीएम कार्ड बरामद|
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने GST को प्राथमिकता के आधार पर निर्णय कर लागू किया| गुप्ता ने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि उनकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात 1991 में हुई जब पीएम कन्याकुमारी से कश्मीर लाल चैंक तक एकता तिरंगा यात्रा कर रहे थे। (Chartered Accountants) उन्होंने आतंकवादियों की धमकी के बावजूद भी गोलियों की गड़गड़ाहट के बीच लाल चैंक पर तिरंगा यात्रा समाप्त कर तिरंगा फहराया।
प्रधानमंत्री की यह खूबी है कि वे देश के उन्नति व तरक्की के लिए जो मन में ठान लेते हैं उसको लागू करने में वे पूरी ताकत लगा देते हैं। उन्होंने देश हित के लिए कश्मीर से धारा 370 हटाने का बहुत बड़ा निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि जी-20 देशों का डेलिगेशन भारत में अलग-अलग स्थानों पर जाकर वहां की कार्यशैली और अलग-अलग राज्यों में चलने वाली सरकारी योजनाओं और विकास को बारीकी से देख रहे हैं। अभी जी-20 डैलीगेशन ने श्रीनगर की यात्रा की और वहां पर भारत का स्वर्ग कहा जाने वाले श्रीनगर की वादियों का लुत्फ उठाया। उन्होंने वहां पर सरकार द्वारा हो रहे विकास कार्यों और नई-नई योजनाओं का लाभ उठा रहे लोगों से बातचीत भी की। सभी जी-20 देशों के मेहमान कश्मीरी लोगों की मेहमाननवाजी व उनके द्वारा की गई बातचीत से संतुष्ट और खुश नजर आए।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के प्राचीन मंदिरों काशी विश्वनाथ धाम केदारनाथ, बदरीनाथ और अन्य क्षेत्रों में प्राचीन मंदिरों व संस्कृति के उत्थान के लिए अभूतपूर्व कार्य किया। इस अवसर पर सीए पीर रिव्यू बोर्ड के चेयरमेन विशाल पुरी ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को सम्मान के रूप में मोमेंटो भैंट किया। (Chartered Accountants) इस अवसर पर सीए पीर रिव्यू बोर्ड चंडीगढ ब्रांच के वाइस चेयरमेन अभिेषेक चैहान, पोस्ट चेयरमेन चंडीगढ बोर्ड उमाकांत मेहता, चंडीगढ बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य हर्ष हंजित सिंह, सीसीएम सदस्य पीर रिव्यू बोर्ड चंडीगढ सीए हंसराज, चंडीगढ बोर्ड के सचिव सीए प्रमोद वत्स, रिव्यू बोर्ड चंडीगढ के खंजांची सीए वीनसी चड्डा, सीसीएम सदस्य सीए चरणजोत सिंह नंदा सहित अन्य सदस्य और टेªनिंग प्रोग्राम में आए विभिन्न प्रतिनिधियों ने भाग लिया।