Girl Rape In Car In Ludhiana: पंजाब में लगातार रेप के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अधिकतर लुधियाना में, बीते कुछ दिनों से लुधियाना में रेप के कई सरे मामले देखने को मिले है | जहां अब कार में युवती का रेप किया गया है | इस घिनौनी घटना को एक कपड़ा कारोबारी ने अंजाम दिया है | पीड़ित युवती ने आरोपी कारोबारी के खिलाफ पुलिस में रेप की शिकायत दर्ज कराई | आरोपी की पहचान रमन नैय्यर के रूप में हुई है।
युवती से पहले भी धोखे से बनाये है शारीरिक संबंध: मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवती भी पजामा बनाने का कारोबार करती है। इसी सिलसिले में आरोपी कारोबारी के साथ उसकी मुलाकात कुछ साल पहले हुई थी| कारोबारी उससे पजामे की डील करता था| इस बीच आरोपी कारोबारी ने उससे शादी करने की बात कही और उससे नजदीकियां बढ़ा लीं| जिसके बाद उसने धोखा देते हुए उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए| बाद में आरोपी कारोबारी शादी करने से मुकर गया। जिसके लिए उसने कोर्ट में केस भी किया था|
पजामे की डील करने के लिए फिर से आया संपर्क में: आरोपी युवती के मुताबिक, कोर्ट में केस करने के बाद आरोपी कारोबारी ने उससे फिर से सम्पर्क किया और वह उससे पजामे की डील करने लगा| रेप की घटना पर युवती ने बताया कि, आरोपी कारोबारी ने डील के पैसे देने थे| जिसके लिए उसने उसे समराला चौक बुलाया था|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कार में बिठाकर युवती से जबरन किया रेप: पीड़ित युवती बताती है, आरोपी उसे पैसे देने के बहाने समराला ले गया। जहां समराला से वापस आते समय उसने रास्ते में उसके साथ गाड़ी में जबरन रेप किया। युवती के मुताबिक, वह खूब विरोध करती रही लेकिन आरोपी ने एक न सुनी और इस घटना को अंजाम दे दिया | पुलिस मामले की जाँच में जुटी है | (Girl Rape In Car In Ludhiana)