उत्तरप्रदेश के अलीगंज की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया हैं| (Girl Student) यहां एक छात्रा को कार सवार तीन लोग अगवाकर दिल्ली ले गए और फिर उसके बाद कस्बा के ही युवक के कमरे पर छोड़ दिया। जहां युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपियों ने छात्रा को वीरवार सुबह दिल्ली के आनंद विहार बस स्टैंड पर छोड़ दिया, जहां से वह एटा पहुंचकर बेहोश हो गई और मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। बाद में छात्रा को स्वजन अपने साथ ले गए और अलीगंज कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
अलीगंज कस्बा के एक इंटर कालेज में कक्षा 11 में पढ़ने वाली छात्रा बुधवार सुबह 9 बजे स्कूल बैग लेकर कालेज के लिए घर से निकली थी। रास्ते में कार सवार तीन युवकों ने उसे अगवा कर लिया। छात्रा ने बताया कि कार सवार लोग उसे दिल्ली स्थित संगम विहार में अलीगंज कस्बा के (Girl Student) मुहल्ला बालकिशन निवासी निखिल के कमरे पर ले गए। जहा कमरे पर ही रात में उससे दो बार दुष्कर्म किया था। छात्रा का कहना है कि वीरवार सुबह आरोपियों ने उसे दिल्ली के ही आनंद विहार बस स्टैंड पर छोड़ दिया। जहा से वह एटा आने वाली एक रोडवेज बस में बैठ गई और अपने साथ हुई घटना की जानकारी उसने बस चालक-परिचालक को दी थी|
ये भी पड़े – डेयरी कंपनी अमूल ने ग्राहकों को दिया झटका, दूध के दाम में 3 रूपये प्रति लीटर की गई बढ़ोतरी|
रोडवेज बस से वह वीरवार दोपहर के वक्त एटा पहुंची। बस स्टैैंड पर बस से उतरकर वह पैदल ही अलीगंज की बस पकड़ने के लिए जा ही रही थी कि वह गिर गई और बेहोश हो गई। (Girl Student) कुछ राहगीरों ने छात्रा को मेडिकल कालेज पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसे होश आ गया। इसके बाद छात्रा ने मेडिकल कालेज के कर्मचारियों को अपने स्वजन का फोन नंबर बताया, तब परिवार वालों को जानकारी हो सकी। अस्पताल के कर्मचारियों ने ही शहर कोतवाली पुलिस को जानकारी दी तो एक महिला कांस्टेबल पहुंच गई।
बाद में स्वजन किशोरी को अपने साथ अलीगंज ले गए। पुलिस छात्रा से पूछताछ कर रही है। छात्रा के पिता ने बताया कि मामले की तहरीर चारों आरोपियों के खिलाफ पुलिस को दे दी गई है। (Girl Student) वहीं दूसरी तरफ अलीगंज कोतवाली के इंस्पेक्टर क्राइम प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जिसमें निखिल को नामजद किया है व तीन आरोपियों अनजान हैं। आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
आंखों पर पट्टी और हाथ-पांव भी बांध दिए
छात्रा ने बताया कि कार सवार तीनों लोगों जिन्हें वह पहचानती नहीं है, ने कार में डालने के बाद उसकी आंखों पर पट्टी और हाथ-पांव बांध दिए। डर के कारण वह चीख-पुकार नहीं मचा सकी। (Girl Student) तीनों आरोपियों ने उसके हाथ-पैर दिल्ली ले जाकर खोले और निखिल के कमरे में छोड़ दिया। इसके बाद निखिल ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार छात्रा ने यही बयान अलीगंज पुलिस को दिया है।
बैग में मिली स्कूल की यूनीफार्म
छात्रा का कहना है कि वह घरेलू कपड़े अंदर पहने हुए थी और ऊपर से उसने स्कूल की यूनीफार्म पहन ली थी, जिसे आरोपियों ने दिल्ली में जबरन उसके बैग में रखवा दिया। (Girl Student) उसके बाद वह घरेलू कपड़ों में ही दिल्ली से एटा पहुंची। मामले की कार्यवाई पुलिस द्वारा जारी हैं और मामले के आरोपियों की तलाश जारी हैं|





