Bihar News : बिहार की राजधानी पटना से एक अजीब घटना सामने आई हैं. यहां एक प्रेमिका अपने प्रेमी पर कहर बन के टूटी और उसके प्राइवेट पार्ट को चाकू से काट दिया. घटना के बाद पूरे होटल में सनसनी फैला गई. प्रेमी जो कि CRPF का जवान है कि हालत गंभीर है और उसे इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना बुधवार (7 जून) को पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एग्जीबिशन रोड स्थित एक होटल में घटी|
ये भी पड़े – Live-in Partner Murder: सरस्वती अपने लिव-इन पार्टनर मनोज को अपना चाचा बताती थी, दोस्त ने किया अहम खुलासा|
पीड़ित प्रेमी युवक CRPF में कार्यरत है और कॉन्स्टेबल के तौर पर उसकी पोस्ट पोस्टिंग छत्तीसगढ़ के सुकमा में है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. प्रेमिका मूल रूप से दरभंगा की रहने वाली बताई जाती है जो पिछले 4 साल से पटना में रहकर पढ़ाई कर रही है. पुलिस को दिए बयान में सीआरपीएफ जवान ने बताया कि उसका पिछले 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस जवान के घरवालों ने उसकी शादी ठीक की थी जो कि इसी महीने की 23 जून को होनी थी लेकिन शादी से पहले ही उसके साथ ये घटना हुई|
शिवहर में रहने वाली एक युवती से उसकी शादी तय की गई थी. इस बात की जानकारी सीआरपीएफ जवान की प्रेमिका को लगी तो वो आग बबूला हो गई और आत्महत्या की धमकी देने लगी. (Bihar) इसके बाद सीआरपीएफ जवान 3 जून को सुकमा से पटना पहुंच गया और एक होटल में रुक गया. युवती के ज्यादा दवाब देने के बाद जवान ने पिछले 5 जून को पटना सिटी के कोर्ट में उसके साथ शादी कर ली. शादी के बाद दोनों होटल पहुंचे. होटल में जवान से प्रेमिका ने शिवहर की लड़की से शादी तोड़ने का दबाव दिया जिसे प्रेमी ने नकार दिया|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसी बात को लेकर दोनों के बीच नोकझोंक हुई. इस बीच प्रेमिका ने बैग से चाकू निकाला और अपने प्रेमी के प्राइवेट पार्ट को काट डाला. देखते ही देखते उसकी हालत गंभीर बन गई. आनन-फानन में सीआरपीएफ जवान को पीएमसीएच लेजा जाया गया जहां उसे इमरजेंसी में एडमिट कराया गया है. (Bihar) पीएमसीएच के डॉक्टर ने बताया कि CRPF जवान का प्राइवेट पार्ट तकरीबन 60% कट गया है. फिलहाल दोनों पक्षों के लोग थाने पर पहुंच गए हैं. दूसरी तरफ पुलिस ने आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेजने की तैयारी में जुटी हुई है. हालांकि, पुलिस द्वारा आरोपी महिला से मामले की पूछताछ जारी हैं|