सिरसा। (सतीश बंसल) वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के घग्घर नदी के साथ लगते बाढ़ प्रभावित गांव कुत्ताबढ़, कृपालपट्टी, शेखूखेड़ा, मोज़ूखेड़ा, बुढीमेडी़, ठोबरीया, अमृतसरखुर्द, अमृतसर कलां, ढाणी प्रताप सिंह, मिर्जापुर, हुमायूं खेड़ा, गिंदडावाली गांवों का दौरा कर लोगों का हालचाल जाना और उन्हें कांडा बंधुओं की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। (Gobind Kanda)
ये भी पड़े – Sirsa : लिपिकों की हड़ताल के 20वें दिन मातृशक्ति ने की भूख हड़ताल|
उन्होंने कहा कि सरपंच खर्च की चिंता न करे, सरकार धनराशि उपलब्ध करवा रही है, ग्रामीण गांव के साथ लगते तटबंधों को मजबूत करें। जरूरत पडऩे पर वे 24 घंटे लोगों की सेवा के लिए तैयार है। गोबिंद कांडा रविवार को वरिष्ठ भाजपा नेता अमीरचंद मेहता, हलोपा के जिला प्रधान जय सिंह कुसुंभी, वरिष्ठ भाजपा नेता भूराराम डूडी, इंद्रोश लक्ष्या गुज्जर, विधायक गोपाल कांडा के पीए हरिप्रकाश शर्मा, लक्ष्मण गुज्जर, विजय यादव, पार्षद संदीप कुमार, पार्षद चंद्रमोहन, ब्रहमानंद शर्मा, गौरी शंकर लढ़ा उर्फ गोरू लढ़ा के साथ के साथ विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी।
इस दौरान गांव हुमायूं खेड़ा में गोबिंद कांडा की मुलाकात उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से भी हुई। उन्होंने बाढ़ की मौजूदा स्थिति और राहत कार्यों पर चर्चा की। गोबिंद कांडा ने ग्रामीणों से हाल चाल जाना और फसलों के बारें में जानकारी ली। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि इस समय नाली (घग्घर नदी) में पानी उतार पर है जो राहत भरी बात है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर जलस्तर बढ़ा तो नुकसान हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2010 जैसे ही हालात पैदा हो गए थे। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं और नाली में सफाई को लेकर अवगत करवाया। (Gobind Kanda)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस दौरान गोबिंद कांडा ने ग्रामीणों को जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर गोबिंद कांडा ने कहा कि बाढ़ को लेकर शासन और प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है, पुलिस प्रशासन दिन रात लगा हुआ है, शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहरलाल अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश देकर गए है कि बाढ़ बचाव और राहत में कोई कोर कसर न छोड़ी जाए।उन्होंने कहा कि सरपंच धन की चिंता न करे सरकार की ओर धनराशि उपलब्ध करवाई जा रही है, गांव के साथ लगते तटबंधों को मजबूत करने पर ज्यादा ध्यान दिया जाए।
उन्होंने कहा कि कांडा परिवार 24 घंटे हर संभव मदद के लिए तैयार है। इसके बाद उन्होंने घग्घर नदी के साथ लगते गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी आपदा में आपसी सहयोग की बड़ी आवश्यकता रहती है और यहां के लोगों ने इसे बखूबी निभाया है। कोई भी आपदा हो, उसमें सब बातों से ऊपर उठकर इंसानियत की भावना से एकजुट काम करने की जरुरत होती है और यहां के लोगों ने आगे बढ़कर इंसानियत का बेहतरीन परिचय दिया। गोबिंद कांडा ने ग्रामीणों के हौसले और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग की भी सराहना की। (Gobind Kanda)