नई दिल्ली (न्यूज़ एजेंसी):- मजबूत वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोना 1,025 रुपये बढ़कर 61,080 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,055 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 1,810 रुपए की तेजी के साथ 73,950 रुपए प्रति किग्रा हो गई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘दिल्ली बाजार में हाजिर सोना 1,025 रुपये की तेजी के साथ 61,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया| (Gold Prices Shot Up Again)
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 9th April 2023 | आज का राशि फल दिनांक 9 अप्रैल 2023
घरेलू बाजार में सोने की कीमत 61,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर को पार कर गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2,027 डॉलर प्रति औंस पर कायम रहा, जबकि चांदी भी बढ़कर 24.04 डॉलर प्रति औंस हो गई। बुलियन की कीमतें, गांधी ने कहा कम-से-अपेक्षित अमेरिकी नौकरियों के आंकड़ों के बीच बुधवार को कॉमेक्स पर सोने की कीमतों में एशियाई कारोबारी घंटों में तेजी आई और मार्च 2022 के बाद से 1.80 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। (Gold Prices Shot Up Again)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?