नई दिल्ली। अब सोना(Gold) खरीदना आपके लिए महंगा हो सकता है, क्योंकि सरकार ने आज यानी 1 जुलाई 2022 से सोने पर लगने वाला इंपोर्ट टैक्स बढ़ा दिया है। सरकार ने इसमें 5 फीसद का इजाफा किया है। भारत ने अपने मूल आयात पर टैक्स बढ़ा दिया है। भारत सरकार ने सोने पर इंपोर्ट टैक्स 7.5 फीसद से बढ़ाकर 12.5 फीसद कर दिया है। हालांकि, देश में सोने की डिमांड मजबूत बनी हुई है। आइए इसके बारे में जरा विस्तार से जानते हैं।
सोने पर मूल आयात कर 7.5 फीसद से बढ़कर 12.5 फीसद हुआ
आपको बता दें कि भारत में सोने की बहुत ज्यादा डिमांड है, क्योंकि सोना(Gold) भारतीय लोगों की पहली पसंद होती है। लेकिन, सरकार ने सोने(Gold) पर मूल आयात कर 7.5 फीसद से बढ़ाकर 12.5 फीसद कर दिया है। यह कदम आयात पर अंकुश लगाने के प्रयास में उठाया गया है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया है।
भारत ने मई में 6.03 अरब डॉलर का सोना किया आयात
भारत, वर्तमान में अस्थिर वैश्विक व्यापक आर्थिक स्थितियों के बीच उच्च व्यापार और चालू खाता घाटे को देख रहा है। बीते गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक मई में देश का व्यापार घाटा बढ़कर 24.29 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। भारत ने मई में 6.03 अरब डॉलर का सोना आयात किया गया, जो एक साल पहले की तुलना में नौ गुना अधिक हो गया है।
आखिर क्यों बढ़ाया जाता है आयात शुल्क?
भारत ने पिछले साल एक दशक में सबसे अधिक मात्रा में सोने का आयात किया था, क्योंकि महामारी के बाद मांग में काफी सुधार हुई थी। बता दें कि वस्तुओं पर आयात शुल्क बढ़ाना, उन्हें महंगा बनाकर आयात पर अंकुश लगाने का एक तरीका है। सरकार का यह कदम पिछले साल से बिल्कुल उलटा है, क्योंकि पिछले साल केंद्र सरकार ने बजट में कर को घटाकर 7.5 प्रतिशत कर दिया था।