विदेश घूमना हर किसी का सपना होता है, लेकिन कई बार पैसों की तंगी की वजह से इंसान का दिल टूट जाता है। अगर आप भी कम खर्च में विदेश घूमने का इंतजार कर रहे थे तो अब वो मौका आ गया है। आप मुफ्त उड़ान टिकट भी प्राप्त कर सकते हैं। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए हांगकांग 5 लाख मुफ्त टिकट देने जा रहा है। यानी पांच लाख हवाई टिकट बिल्कुल मुफ्त! आप कैसे इस मौके का फायदा उठा सकते हैं, इसके लिए इस खबर को पूरा पढ़ें। (Golden Opportunity To Travel In This Country For Free)
ये भी पड़े – कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी तक बढ़ा सकती है सरकार, फॉर्मूले को जल्द मिल सकती है मंजूरी|
कोविड-19 महामारी ने दुनिया के देशों की अर्थव्यवस्थाओं को हिला कर रख दिया। कुछ देश इससे धीरे-धीरे उबर गए हैं लेकिन कुछ अब भी ठीक हो रहे हैं। वहीं, कोरोना की वजह से ऐसे देशों को भी तगड़ा झटका लगा है, जिनमें आय का मुख्य जरिया पर्यटन ही था। हांगकांग भी अपनी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए पर्यटकों को आकर्षित करने की राह पर है। इसके लिए देश ने 5 लाख मुफ्त हवाई टिकट बांटने का ऐलान किया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हांगकांग 1 मार्च यानी अगले महीने से 5 लाख पर्यटकों को मुफ्त फ्लाइट टिकट देगा। हां लेकिन, आपको पासपोर्ट की व्यवस्था करनी होगी। आप इस देश में वीजा और मुफ्त हवाई टिकट के साथ यात्रा कर सकते हैं। यहां कार्यकारी द्वारा हांगकांग फ्री एयर टिकट ऑफर की घोषणा की गई है। जॉन ली ने घोषणा जारी करते हुए कहा कि वह इस ऑफर के जरिए देश में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. दूसरे देशों के 5 लाख लोगों को फ्री फ्लाइट टिकट मुहैया कराया जाएगा। इसके तहत उन्हें देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
साथ ही पर्यटकों को कोरोना के बाद लगाए गए विभिन्न प्रतिबंधों को हटाने के बारे में भी जागरूक किया जाएगा। जहां तक एयरलाइंस की बात है तो इस ऑफर के तहत कई एयरलाइंस से बातचीत हो चुकी है, जिनमें कैथे पैसिफिक, हांगकांग एक्सप्रेस और हांगकांग एयरलाइंस शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 1 मार्च से अगले 6 महीने तक पर्यटकों को फ्री फ्लाइट टिकट बांटे जाएंगे। 2020 में जब कोरोना महामारी आई तो पूरी दुनिया में पर्यटकों का आना पूरी तरह बंद हो गया। कोरोना के जाने के बाद भी देशों को पर्यटक राजस्व में खास वृद्धि नहीं मिली। इसलिए अब इस देश ने विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यह ऑफर चलाया है ताकि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके| (Golden Opportunity To Travel In This Country For Free)