शुभ-लाभ राखी जन्माष्टमी (Janmashtami) मेला सिरसा क्लब में पीडीसी नीता पुरी और पीपी अनुभा अरोड़ा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डी. सी. सुमन गुप्ता, आईआईब्ल्यू मीडिया प्रबंधक रजनी कटिया एवं विशिष्ट अतिथि एसी सदस्य सुरिंदर मोंगा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उनके साथ जिला कोषाध्यक्ष देवमोनी और जिला आईएसओ शैलजा तनेजा के साथ पीडीसी किरण तनेजा, पीडीसी मधु मेहता ने परियोजना में भाग लिया।
ये भी पड़े– गूंगी-बहरी सरकार (Government) को चलता करने का समय आ गया है : कर्ण चावला
आईडब्ल्यूसी सिरसा शाइन क्लब ने प्रोजेक्ट चेयरमैन नीता पुरी और अध्यक्ष नुतुन मेहता के मार्गदर्शन में बैग दान परियोजना शुरू की। साथ ही 20 अन्य आईडब्ल्यू क्लबों और 201 बैग जरूरतमंद बच्चों को दान किए गए। नीता पुरी ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य दान के साथ महिला उद्यमियों को बढ़ावा देना था। सबसे अधिक राशि की खरीदारी के लिए नकद पुरस्कार देकर मेले में बिक्री को बढ़ावा दिया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
आईडब्ल्यूसी सिरसा स्टार्स ने रेकी ग्रैंडमास्टर और टैरो कार्ड रीडर के रूप में महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए एक स्टॉल बुक किया। आईडब्ल्यूसी सिरसा मिड टाउन ने सर्वाधिक संख्या प्राप्त करने में योगदान दिया। सिरसा के समस्त इन्नर व्हील क्लबों ने इस मेले में भाग लिया। उन्होंने बताया कि मेले में सिरसा शहर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों से लगभग 4000 लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। (Janmashtami)