सिरसा -(सतीश बंसल) हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने अग्रवाल सभा की नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं। अग्रवाल सभा के नवनियुक्त प्रधान संजय गोयल साहुवाला, महासचिव अश्वनी बंसल एवं कोषाध्यक्ष अजय जैन सहित अन्य पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने पूर्व मंत्री गोपाल कांडा से उनके आवास अलख निरंजन भवन में मुलाकात की। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा एवं महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान अनिल गनेरीवाला भी उपस्थित थे
ये भी पड़े-सिरसा की अनाज मंडी में 9 व 10 सितंबर को लगेगा कृषि मेला, प्रदेश भर से आयेंगे किसान
पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा ने प्रधान संजय गोयल साहुवाला एवं नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अग्रवाल सभा समाज को संगठित कर सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाए। साथ ही अन्य वर्गों को जोड़कर लोकहित में कार्य करे। गोपाल कांडा ने कहा कि अग्रवाल समाज ने सदैव सामाजिक कार्यों को दायित्व समझ कर किया है। अग्रवाल सभा की नई कार्यकारिणी भी सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाएगी।नई कार्यकारिणी एवं प्रधान संजय गोयल साहुवाला ने आश्वस्त किया कि भविष्य में समाज को जोड़ने एवं भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों को समर्पित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर अग्रवाल सभा के पूर्व प्रधान अनिल सर्राफ, अग्रणी सदस्य भीम सिंगला, नवदीश गर्ग, पवन गोयल साहुवाला व शिव जैन सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।