Gorakhpur Rape Case: उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से एक शर्मसार मामला सामने आया हैं. जहा गिदा थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया हैं. पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. मामले में दो आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं। वहीं किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की चर्चा तो हो रही है, लेकिन पुलिस इससे इनकार कर रही है, लेकिन पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज होने से सामूहिक दुष्कर्म की चर्चा जोर पकड़ रही है.
ये भी पड़े – गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में जूनियर डाक्टरों और तीमारदारों के बीच हुई मारपीट.
लड़की सामान लेने दुकान पर गई थी
गिदा थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की गांव (Gorakhpur Rape Case) की एक दुकान पर सामान लेने गई थी. आरोप है कि गांव का ही एक युवक दुकान पर पहुंचा और युवती के साथ अश्लील हरकत करने लगा. विरोध करने पर आरोपी ने गांव के चार दोस्तों को बुला लिया। पांचों युवकों ने बच्ची को जबरन उठा लिया और झाड़ी की तरफ ले गए, जहां बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भागने लगा।
मुख्य आरोपी हिरासत में
किशोरी अपने घर पहुंची और अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। पिता ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पीआरपी ने मुख्य आरोपित को हिरासत में लेकर थाने चला गया। पीड़िता के पिता ने गिदा थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है. प्रभारी निरीक्षक गिदा राकेश सिंह यादव ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर गांव के पांच युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इनमें से एक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है। दावा किया कि सामूहिक दुष्कर्म का मामला तहरीर में नहीं है, अगर बयान में सामने आया तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पड़ोसी के घर में हाथ-पैर बंधे मिले लापता किशोर
वहीं पिपराइच थाना क्षेत्र के एक गांव में पड़ोस के घर से 11 साल की बच्ची हाथ-पैर में बंधी मिली. आरोप है कि युवती 24 घंटे से लापता थी। घटना से बच्ची काफी सदमे में है। पीड़ित बच्ची की मां उसे भाठट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई. जहां पीड़िता की मां ने डॉक्टरों को पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद डॉक्टरों ने महिला को प्राथमिक उपचार देकर थाने जाकर शिकायत दर्ज कराने को कहा. वहीं कुछ लोग पीड़ित लड़की के परिजनों पर भी मामले में शिकायत न करने का दबाव बना रहे हैं. इस संबंध में एसएचओ सूरज सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं मिली है. मौके पर पुलिसकर्मियों को भेजकर मामले की जांच कराऊंगा।