पंचकुला में कॉलेज की रोज़गार परकोष्ट और इनक्यूबेशन सेंटर के सहयोग से दीवाली के त्योहार पर ‘दीवाली मेलें’ (Diwali Fair) का आयोजन किया गया।मेले का उद्घाटन ज़िला उच्चतर शिक्षा अधिकारी रीटा गुप्ता ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत् की ।उनके साथ दिया राजकीय महाविद्यालय मोरनी की प्रिंसिपल डॉ शैलजा ।
ये भी पड़े– सेक्टर 2 पंचकूला में किया 24 युवाओं ने रक्तदान (Blood Donation)
इस अवसर पर प्रोफ़ेसर रीटा प्रतिभागी स्टूडेंट को संबोधित करते हुए कहाँ कि इस तरह के आयोजन बच्चो को अपनी सृजनात्मकता दिखाने को अवसर प्रदान करते है।उन्होंने बड़े चाव से मेले के ख़रीददारी भी की।दिवाली मेले मे कॉलेज के स्टूडेंट्स ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। महाविद्यालय के प्रिंसिपल श्री यशपाल सिंह ,कार्यक्रम संयोजक डॉ अपराजिता, सह संयोजक डॉ ममता गोयल और अन्य स्टाफ़ मेंबर ने मेले में शिरकत की।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
स्टूडेंट का हौसला बढाते हुए प्रिंसिपल डॉ यशपाल सिंह ने कहा कि स्टूडेंट ने बहुत ही अच्छे स्टाल लगाये है जिसमे ज़्यादातर सामान हाथ से बनाया गया है।दिवाली मेले (Diwali Fair) में कॉलेज के स्टूडेंट और युवा उधमी ने रेडीमेड कपड़े,हाथ से बनाई पेंटिंग, टेराकोटा प्रोडक्ट,खाने की विभिन्न प्रकार के सामान की स्टाल ( चाट और टिक्की, गोलगप्पे, नुडेल्स,मोमोज़) आदि अन्य सामान की स्टॉल लगाई।