हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा देर सांय गौरव गोयल, प्रधान अग्रवाल सभा सिरसा मै. हरियाणा ट्रेडिंग कंपनी, अनाज मंडी सिरसा के प्रतिष्ठान पर पहुंचे। सर्वप्रथम गौरव गोयल ने उनका यहां पहुंचने पर स्वागत किया। इस मौके पर देव कुमार शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि किसानों की आय को दोगुणा करना है। इसके लिए सबसे पहले जरूरी है किसानों (Farmers) को अच्छा बीज मिले। शर्मा ने कहा कि किसानों को अच्छा बीज मिलेगा तो पैदावार बढ़ेगी। किसान खुशहाल होगा तो व्यापारी वर्ग भी खुशहाल होगा। शर्मा ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों से भी इस संबंध में बातचीत की है कि बेहतर क्वालिटी के बीज के लिए बीज भंडार गृहों में किस प्रकार के सुधार किए जा सकते हैं।
ये भी पड़े– राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा में चलाया हस्ताक्षर अभियान (Signature Campaign)
यही नहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री व केंद्रीय कृषि मंत्री से बातचीत कर बाहर से भी बेहतर क्वालिटी का बीज मंगवाया जा सकता है। शर्मा ने कहा कि बेहतर बीजोपचार के लिए प्रदेशभर में किसान गोष्ठियां आयोजित की जाएंगी, जिनमें कृषि एक्सपर्ट को बुलाकर बीजोपचार पर चर्चा की जाएगी। कृषि विश्वविद्यालयों से भी इसके लिए संपर्क किया जाएगा। कुल मिलाकर किसानों को बीज संबंधी किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। शर्मा ने कहा कि वे किसान व समाज की सेवा करने के लिए आए हैं और जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभाएंगे। इस मौके पर गौरव गोयल ने देव कुमार शर्मा को बीज विकास निगम का चेयरमैन बनाने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देव कुमार शर्मा जमीन से जुड़े व्यक्ति है। वे आम आदमी से लेकर किसान की हर समस्या से वाकिफ है।
गौरव गोयल ने कहा कि पार्टी के प्रति समर्पित भाव से सेवा का फल पार्टी द्वारा इन्हें दिया गया है। इस अवसर पर आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान मनोहर मेहता, दीपक अग्रवाल, कुणाल जैन ने आढ़तियों की समस्याएं चेयरमैन देव कुमार के समक्ष रखी, जिनके समाधान का देव कुमार शर्मा ने आश्वासन दिया। इस मौके पर सिरसा सीड्स एसोसिएशन के सचिव ऋषि मक्कड़, प्रवीन नरूला, अमन कुमार ने चेयरमैन देव कुमार शर्मा से उनके विभाग से सम्बन्धित विषयों पर चर्चा की, कुछ शिकायतें एवं सुझाव उनके समक्ष रखे। चेयरमैन साहब ने शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही का आश्वासन दिया एवं सुझावों पर अमल करने हेतु शीघ्र ही सम्बन्धित अधिकारियो से मीटिंग रखने का वायदा किया। इस मौके पर स्टेट आढ़ती एसोसिएशन से उप प्रधान सुरेंद्र मिंचनाबादी, विजय चौधरी अग्रवाल सभा सिरसा के महासचिव अंजनी कनोडिया, धर्म चंद गर्ग, संजय गोयल, नरेश बनीवाले, अग्रवाल सेवा सदन से सह सचिव राजकुमार सिंघल, संदीप तायल, अरोड़वंश सेवा सदन से उपप्रधान सुधीर ललित, श्री गौशाला सिरसा से सचिव प्रेम कन्दोई उपस्थित थे। (Farmers)