वरिष्ठ कांग्रेस नेता और प्रदेश प्रतिनिधि नवीन केडिया ने हरियाणा सरकार (Government) पर आम नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं न दिए जाने पर हमला बोला है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले एसेंबली चुनावों में कांग्रेस एकतरफा चुनाव जीतेगी और उसके बाद प्रदेश के नागरिकों को हर तरह की बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। यहां जारी बयान में नवीन केडिया ने कहा कि प्रदेश के लोग भयंकर गर्मी में स्वच्छ और पर्याप्त पानी को लेकर त्राहिमाम कर रहे हैं। बिजली के अघोषित कटों से लोगों का बुरा हाल है वहीं स्वच्छ एवं शुद्ध पानी आज हरियाणा के लोगों के लिए दूर की कौड़ी बन गया है।
ये भी पड़े– साहिल इन्सां व अंशदीप ने जेईई (JEE) एडवांस की परीक्षा की पास
उन्होंने कहा कि नलकूप आधारित पानी गहरा होने के कारण भयानक स्तर के टीडीएस से युक्त है। इस पानी को पीने से लोगों को तरह-तरह की बीमारियां लग रही हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि लोगों को नलकूप आधारित पानी की जगह सदानीरा नदियों की धारा से निकलने वाली नहरों का पानी मुहैया करवाया जाना चाहिए ताकि उनके स्वास्थ्य को नुकसान न हो लेकिन सबका साथ, सबका विकास का नारा देने वाली सरकार यह भूल गई है कि विकास केवल कंक्रीट के जंगल खड़े करने से नहीं अपितु नागरिक सुविधाओं से होता है।केडिया ने कहा कि खेतों को सिंचाई के लिए पूरा पानी नहीं मिल रहा।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसकी वजह से हमारे कृषि प्रधान प्रदेश की खेती की हालत बदतर होती जा रही है। किसान इस सरकार (Government) के रवैये से परेशान हैं। टेल तक पानी पहुंचाने में भी सरकार असमर्थ साबित हुई है। उन्होंने कहा कि इसी तरह प्रदेशभर में आंतरिक सड़कें टूटी पड़ी हैं। पिछले दस साल की भाजपा सरकार ने एक भी सड़क का निर्माण नहीं करवाया और न ही उनकी मुरम्मत की गई। इसी वजह से लोगों को हर रोज चोटिल होना पड़ता है और वाहनों का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने भाजपा से पांच लोकसभा सीटें छीनकर उसकी नीतियों के खिलाफ फतवा दे दिया है। आने वाले चुनावों में प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की बहुमत से सरकार बनेगी और उसके बाद जनता के लिए मूलभूत सुविधाओं के दरवाजे खोले जाएंगे। इस सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य की तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं दिया।
यही कारण है कि प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं और स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं। केडिया ने कहा कि प्रदेश की जनता आवारा पशुओं के आतंक से बुरी तरह परेशान है। गाय, गांव, गरीब, गीता और गंगा की सौगंध खाने वाली सरकार ने इस तमाम चीजों को पीछे छोड़ रखा है। कांग्रेस की सरकार (Government) बनने पर प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, सिंचाई, बिजली, पानी जैसी बुनियादी चीजों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा और प्रदेश के लोगों को खुशहाल जिंदगी देने का काम किया जाएगा ताकि हरित प्रदेश अपनी आभा को फिर से प्राप्त कर सके।