हर घर कांग्रेस-घर-घर कांग्रेस अभियान के तहत शहर के भारत नगर में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता दौलतराम वर्मा ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमीर चावला ने शिकरत की। इस अवसर पर अमीर चावला ने कहा कि वर्तमान सरकार (Government) हर सिस्टम में फेल हो चुकी है।उन्होंने वर्तमान में प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर हरियाणा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि आज हरियाणा अपराध में नंबर वन हो गया है। अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। प्रदेश की जनता व व्यापारी वर्ग डर के माहौल में जीने को मजबूर हैं।
हरियाणा में लगातार गैंगस्टर्स का आतंक बढ़ रहा है। हरियाणा में बढ़ते अपराध को रोकने में राज्य सरकार विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि हाल ही में बहादुरगढ़ में हुई नफे सिंह राठी व हिसार जिले के गांव के सरपंच की हत्या की घटना ने कानून व्यवस्था की पोल पट्टी खोलकर जनता के सामने रख दी है। जब जिम्मेदार लोगों को इस प्रकार दिन दहाड़े मौत के घाट उतारा जा रहा है तो आम आदमी का तो कुछ नहीं बनने वाला। चावला ने कहा कि जो हरियाणा कभी सबसे सुरक्षित राज्य होता था, वहां आज जंगलराज कायम हो गया है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
चावला ने प्रदेश में पिछले करीब एक साल में हुए अपराध के आंकड़े प्रस्तुत करते हुए बताया कि मर्डर की 974, दुष्कर्म की 1701, सामूहिक दुष्कर्म की 139, किडनैपिंग 3871, लूटपाट की 271 और महिलाओं के विरूद्ध अपराध की 10946 घटनाएं हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने साढ़े नौ साल पहले प्रदेश के लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली थी, लेकिन इस सरकार ने हरियाणा में कानून का राज खत्म करके गुंडों का राज बना दिया है। सरकार (Government) अपराध को रोकने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। चावला ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है और सत्त्ता में आने के बाद प्रदेश की जनता को सुरक्षित माहौल उपलब्ध करवाया जाएगा। इस मौके पर प्रवीन, राजू, अशोक सोनी, मेघराज, भगतराम, प्रदीप जोशी, हरीराम, सीताराम सैनी, धर्मवीर, रोहताश, प्रमोद, सुनील, विपिन, हर्ष व आर्यन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।